9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Terrorist Attack in Russia: आतंकी हमलों से दहला रूस, चर्च, पूजाघरों में ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, बीमार पादरी का गला काटा, 9 की मौत,

Terrorist Attack in Russia: चर्च के पादरी की आतंकियों ने बड़ी बेरहमी से हत्या की है। आतंकियों ने फादर निकोले की डर्बेंट के चर्च में ही गला काटकर हत्या कर दी थी। आतंकियों ने उनकी उम्र की भी परवाह नहीं की। वो 66 साल के थे और बहुत बीमार थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Terrorist attack in Russia, 9 killed

Terrorist attack in Russia

Terrorist Attack in Russia: सोमवार तड़के रूस पर आतंकी हमला हो गया। आतंकियों ने पूजाघरों को टारगेट कर वहां हमला बोला, इस भीषण आतंकी हमले में 9 की मौत हो गई है वहीं 25 लोग घायल हो गए हेैं। ये हमला रूस के दक्षिणी प्रांत दागिस्तान में हुआ है। यहां अलग-अलग 3 जगहों पर आतंकियों ने ये दहशतगर्दी मचाई। रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में 7 कानून प्रवर्तन अधिकारी, चर्च का एक पुजारी और एक चर्च सुरक्षा गार्ड शामिल हैं। रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकी भी मारे गए हैं।

बूढ़े और बीमार पादरी का बेरहमी से गला काटा

दागिस्तान पब्लिक मॉनिटरिंग कमीशन के अध्यक्ष शमील खादुलेव के मुताबिक चर्च के पादरी की आतंकियों ने बड़ी बेरहमी से हत्या की है। (Terrorist Attack in Russia) आतंकियों ने फादर निकोले की डर्बेंट के चर्च में ही गला काटकर हत्या कर दी थी। आतंकियों ने उनकी उम्र की भी परवाह नहीं की। वो 66 साल के थे और बहुत बीमार थे। आतंकियों ने चर्च में घुसते ही सिर्फ पिस्तौल से लैस एक सुरक्षा गार्ड को गोली मार दी गई।

पूजा घर थे आतंकियों का टारगेट (Terrorist Attack in Russia)

TASS के मुताबिक जब ये आतंकी हमला हुआ तब मखचकाला के एक चर्च में भी भीषण गोलीबारी हुई। चर्च के भीतर जो लोग ते वो इतनी डर गए थे कि उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए खुद को अंदर बंद कर लिया था। उधर डर्बेंट में एक यहूदियों के मंदिरों में आग लगा दी थी।

एजेंसी के मुताबिक रूसी अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है। वहीं एक और जवाबी कार्रवाई ‘इंटरसेप्शन’ की योजना को अंजाम दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहला अमेरिका, गर्भवती भारतीय महिला की मौत, 2 बच्चों समेत 9 घायल