scriptम्‍यांमार में बौद्धों ने तोड़ी मस्जिद, मुस्लिमों ने पुलिस स्टेशन में बिताई पूरी रात | the demolition of the mosque by buddhists in myanmar | Patrika News

म्‍यांमार में बौद्धों ने तोड़ी मस्जिद, मुस्लिमों ने पुलिस स्टेशन में बिताई पूरी रात

Published: Jun 24, 2016 11:22:00 pm

Submitted by:

balram singh

आपको बता दें कि म्यांमार में वर्ष 2012 में भी मुस्लिम विरोधी हिंसा हो गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे। उस समय देश की हालत बहुत खराब हो गई थी।

mosque

mosque

म्यांमार में बौद्धों और मुस्लिमों में छोटी सी बातको लेकर हुए झगड़े ने सांप्रदायिक हिंसा का रुप ले लिया। बोद्धों ने एक मस्जिद में तोड़फोड़ की, जिससे डर कर मुस्लिमों को रातभर एक पुलिस स्टेशन में शरण लेनी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि बोगो प्रांत के थुए था गांव में गुरुवार को मुस्लिम स्कूल को लेकर पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो गया था। इसके बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
आपको बता दें कि म्यांमार में वर्ष 2012 में भी मुस्लिम विरोधी हिंसा हो गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे। उस समय देश की हालत बहुत खराब हो गई थी।
बताया जा रहा है कि तकरीबन 200 बौद्धों ने मुस्लिम इलाके में जमकर उपद्रव मचाते हुए मस्जिद को तोड़ दिया और साथ ही वहीं पास में बने कब्रिस्तान की दीवार को भी ध्वस्त कर दिया। 70 मुस्लिमों को पुलिस स्टेशन में पूरी रात शरण लेनी पड़ी। पुलिस के अनुसार मामला अब नियंत्रण में है।
(demo pic) 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो