scriptThe third earthquake of greater than 6 magnitude in a week in Mexico | मेक्सिको में एक सप्ताह में दूसरा 6 से अधिक तीव्रता का भूकंप: पाताल से मिल रहे ये कौन से संकेत? | Patrika News

मेक्सिको में एक सप्ताह में दूसरा 6 से अधिक तीव्रता का भूकंप: पाताल से मिल रहे ये कौन से संकेत?

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2022 01:13:37 pm

Submitted by:

Swatantra Jain

Earthquake in Mexico: मेक्सिको की धरती एक बार फिर भूकंप से हिल उठी है। एक सप्ताह में मैक्सिको में तीसरा भूकंप दर्ज किया गया है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने ये खबर दी है। इस सप्ताह में आना वाला ये तीसरा भूकंप है। 19 सितंबर को 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था, 21 सितंबर को 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था और अब 22 सितंबर को 6.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है। बता दें पिछले एक सप्ताह में ताइवान समेत दुनिया के कई हिस्सों में बड़े भूकंप दर्ज हुए हैं, जिन्होंने लोगों के मन में आशंकाओं को जन्म दिया है।

earthquake_in_gujarat_kutchh.jpg
,,
Earthquake: मेक्सिको में एक सप्ताह के अंतर्गत तीसरा भूकंप दर्ज किया गया है। मैक्सिको में करीब 11 बजकर 48 मिनट पर ये भूकंप दर्ज किया गया और मैक्सिको में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 मापी गई है। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने कहा कि गुरुवार को मेक्सिको के मिचोआकन में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया। ईएमएससी ने कहा कि भूकंप पृथ्वी की सतह से 80 किलोमीटर (49.7 मील) नीचे था। वहीं अमरीकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि भूकंप के बाद कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.