विदेश

NRI Special : विदेश में खूब नाम कमाया राजस्थान के अलवर जिले के इस व्यक्ति ने,पढ़िए इंटरेस्टिंग सक्सेस स्टोरी

NRI News in Hindi : भारत से बाहर भी एक भारत ( Indian Diaspora) है। यह है प्रवासी भारतीयों का आत्मीय भारत। जिन भारतवंशियों ने विदेश में रह कर अपने देश का नाम रोशन किया है, उनमें से एक नाम है रामा तक्षक (Rama Takshak) । उन्होंने नीदरलैंड्स ( Netherlands )से बताई अपने संघर्ष से सक्सेस तक की कहानी ( Success Story) :
 

Mar 22, 2024 / 03:37 pm

M I Zahir

Latest NRI News in Hindi : भारतवंशी ( Indian Origin) रामा तक्षक कहते हैं कि नागरी लिपि भारतीय संस्कृति की आत्मा है। नागरी लिपि हमसे छूट गई है, उसे नहीं छोड़ें और युवाओं को अपनी मातृभाषा नहीं भूलना चाहिए, चाहे वह कोई भी भाषा हो।
रामा तक्षक ने बताया , मेरी पुस्तक ‘जब मां कुछ कहती मैं चुप रह सुनता’ की कविता शीर्षक ‘जब मां कुछ कहती मैं चुप रह सुनता’ राजीव गांधी विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश के पाठ्यक्रम में पढ़ाई जा रही है। मुझे अब तक प्रवासी साहित्यकार सम्मान, विश्व रंग सम्मान, अन्तर्राष्ट्रीय भारतीय भाषा सम्मान सहित दर्जनों सम्मान मिल चुके हैं। मैं राजस्थान हिंदी साहित्य अकादमी, उदयपुर राजस्थान, नागरी लिपि परिषद, 19, गांधी स्मारक निधि, राजघाट, नई दिल्ली का सदस्य हूं।

यह भी पढ़ें

Holi 2024 : गोरों के इस देश में वृंदावन की याद दिलाती है होली, यहां दिखते हैं रंगबिरंगे चेहरे

NRI Special : यूरोप में हिन्दू मंदिर बनवाने के लिए आवाज उठा रहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर राजस्थानी बहू धोली मीणा
Holi 2024 : इस देश में होली पर छा जाती है बहार, होली की हुडदंग में दिखता है लघु बिहार

संबंधित विषय:

Home / world / NRI Special : विदेश में खूब नाम कमाया राजस्थान के अलवर जिले के इस व्यक्ति ने,पढ़िए इंटरेस्टिंग सक्सेस स्टोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.