फ्रांस के जर्सी आईलैंड पर अपार्टमेंट में धमाका में, तीन की मौत, एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता
Published: Dec 11, 2022 04:18:24 pm
जर्सी आईलैंड के एक अपार्टमेंट में धमाके के बाद आग लग गई। इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, विस्फोट के बाद तीन मंजिला इमारत भी पूरी तरह से ढह गई। इस हादसे में लगभग एक दर्जन लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।


Three dead, dozen missing after explosion at apartment block on Channel island of Jersey
उत्तरी फ्रांस के तट से दूर जर्सी आईलैंड के एक अपार्टमेंट में धमाका होने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस धमाके के बाद एक दर्जन लोग लापता बताए जा रहे हैं। यह धमाका जर्सी की राजधानी सेंट हेलिएर में हुआ। फायर फाइटर, रेस्क्यू टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचकर लगातार बचाव और तलाशी अभियान चला रहे हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके से एक रात पहले गैस की दुर्गंध आ रही थी।