नई दिल्लीPublished: Oct 27, 2022 02:03:22 pm
Swatantra Jain
दुनिया के सबसे शक्तिशाली और दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने को आतुर देश चीन क्या अब वैश्विक समुदाय में बुनियादी शिष्टाचार के लिए भी तरस गया है। ये सवाल इसलिए उठ रहा है कि ऐसे समय में जबकि ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम बनने पर दुनिया भर के नेताओं से बधाई का सिलसिला जारी है, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के तीसरी बार महासचिव और डी-फैक्टो राष्ट्रपति चुने जाने पर शी जिनपिंग को बधाई देने वाले नेताओं और देशों का टोटा है। सबसे अहम लोकतांत्रिक देशों में से किसी ने चीनी नेता शी जिनपिंग को बधाई नहीं दी है।