scriptthree most important democracies leaders did not congrats Xi Jinping | दुनिया के तीन सबसे अहम लोकतांत्रिक देशों के नेताओं ने क्यों नहीं दी Xi Jinping को तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की बधाई | Patrika News

दुनिया के तीन सबसे अहम लोकतांत्रिक देशों के नेताओं ने क्यों नहीं दी Xi Jinping को तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की बधाई

locationनई दिल्लीPublished: Oct 27, 2022 02:03:22 pm

Submitted by:

Swatantra Jain

दुनिया के सबसे शक्तिशाली और दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने को आतुर देश चीन क्या अब वैश्विक समुदाय में बुनियादी शिष्टाचार के लिए भी तरस गया है। ये सवाल इसलिए उठ रहा है कि ऐसे समय में जबकि ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम बनने पर दुनिया भर के नेताओं से बधाई का सिलसिला जारी है, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के तीसरी बार महासचिव और डी-फैक्टो राष्ट्रपति चुने जाने पर शी जिनपिंग को बधाई देने वाले नेताओं और देशों का टोटा है। सबसे अहम लोकतांत्रिक देशों में से किसी ने चीनी नेता शी जिनपिंग को बधाई नहीं दी है।

why_did_the_leaders_of_the_world_three_most_important_democracies_not_congratulate_xi_jinping_as_president_for_the_third_time.jpg
ऐतिहासिक रूप से तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं शी जिनपिंग
माना जा रहा है कि उनका ये कार्यकाल होगा ऐतिहासिक
पार्टी कांग्रेस में पहले से भी शक्तिशाली होकर उभरे हैं शी जिनपिंग
अब चीन में उन्हें चुनौती देने वाला कोई नहीं
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.