नई दिल्लीPublished: Jun 29, 2023 11:37:41 am
Prabhanshu Ranjan
Titanic Submersible: अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक का मलबा दिखाने गया टाइटन पनडुब्बी पिछले सप्ताह में हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में दुनिया के पांच रईसों की मौत हो गई थी। हादसे में इन पांचों की मौत के बाद टाइटन पनडुब्बी की तलाश जारी थी, जो अब पूरी हो गई है।
Titanic Submersible: टाइटन पनडुब्बी का मलबा बरामद हो गया। अमरीकी तटरक्षक बल ने घोषणा की है कि समुद्र तल से बरामद टाइटन पनडुब्बी के मलबे को बरामद कर लिया गया है। इसमें मानव अवशेष भी शामिल हैं। इसकी गहन जांच की जा रही है, जिससे यह पता चल सके कि विस्फोट की वजह क्या थी। मालूम हो कि अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक का मलबा दिखाने गया ओशनगेट कंपनी पनडुब्बी 18 जून को लापता हो गया था। इस पनडुब्बी पर चार यात्री और एक पायलट सवार थे। पनडुब्बी के लापता होने के बाद रडार और दुनिया के शीर्ष नेवी ऑफिसरों की मदद से इसकी तलाश शुरू हुई थी। चार दिन बाद 23 जून को इसका मलबा समुद्र में बिखरा मिला था। जिसके बाद पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी। अब इस पनडुब्बी के मलबे को समुद्र से निकाला गया है।