scriptTrying to 'OUT' Russia from the Oil Market, Jaishankar expressed regre | रूस को तेल मार्केट से 'OUT' करने की कोशिश! जयशंकर ने जताया अफसोस, कहा, क्या ऐसे होगा संकट का समाधान? | Patrika News

रूस को तेल मार्केट से 'OUT' करने की कोशिश! जयशंकर ने जताया अफसोस, कहा, क्या ऐसे होगा संकट का समाधान?

locationजयपुरPublished: Sep 27, 2022 03:41:52 pm

Submitted by:

Swatantra Jain

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान और वेनेजुएला के तेल के बाद रूसी तेल को भी वैश्विक बाजार से बाहर करने के प्रयासों पर अफसोस जताया। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग ने दुनिया में ईंधन की कमी हो गई है। वहीं, पश्चिम देश रूस और अन्य बड़े तेल निर्यातक देशों पर प्रतिबंध लगाकर ऊर्जा और ईंधन की कमी को और ज्यादा बढ़ाने का काम कर रहे हैं। जयशंकर ने कड़े शब्दों में कहा है कि, प्रतिबंध लगाने और रूस, ईरान जैसे बड़े तेल निर्यातक देशों को बाजार से बाहर करने से संकट का समाधान कैसे होगा?

1663919180_s-jaishankar-on-russia-ukraine-invasion-india-vs-russia-jaishankar.jpg
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफसोस जताया है कि ईरानी और वेनेजुएला के तेल के बाद रूसी तेल को वैश्विक बाजार से बाहर करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन कई देशों ने नीतिगत विकल्प बना लिए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विश्व के ताकतवर देशों से सवाल किया, तेल और गैस को देख लीजिए, अगर आप रूस, ईरान और वेनेजुएला जैस बड़े निर्यातक देशों को बाहर करते हैं तो ऐसे में दुनिया को क्या करना चाहिए? यहां सिर्फ जोखिम कम करने की बात नहीं हो रही है, हम बाजार को भी जीवित रखने की बात कर रहे हैं। ये नीतिगत विकल्प हैं। एक ऐसी व्यवस्था जिसे हम सबने (दुनिया के देशों) मिलकर बनाया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.