रूस को तेल मार्केट से 'OUT' करने की कोशिश! जयशंकर ने जताया अफसोस, कहा, क्या ऐसे होगा संकट का समाधान?
जयपुरPublished: Sep 27, 2022 03:41:52 pm
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान और वेनेजुएला के तेल के बाद रूसी तेल को भी वैश्विक बाजार से बाहर करने के प्रयासों पर अफसोस जताया। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग ने दुनिया में ईंधन की कमी हो गई है। वहीं, पश्चिम देश रूस और अन्य बड़े तेल निर्यातक देशों पर प्रतिबंध लगाकर ऊर्जा और ईंधन की कमी को और ज्यादा बढ़ाने का काम कर रहे हैं। जयशंकर ने कड़े शब्दों में कहा है कि, प्रतिबंध लगाने और रूस, ईरान जैसे बड़े तेल निर्यातक देशों को बाजार से बाहर करने से संकट का समाधान कैसे होगा?


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफसोस जताया है कि ईरानी और वेनेजुएला के तेल के बाद रूसी तेल को वैश्विक बाजार से बाहर करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन कई देशों ने नीतिगत विकल्प बना लिए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विश्व के ताकतवर देशों से सवाल किया, तेल और गैस को देख लीजिए, अगर आप रूस, ईरान और वेनेजुएला जैस बड़े निर्यातक देशों को बाहर करते हैं तो ऐसे में दुनिया को क्या करना चाहिए? यहां सिर्फ जोखिम कम करने की बात नहीं हो रही है, हम बाजार को भी जीवित रखने की बात कर रहे हैं। ये नीतिगत विकल्प हैं। एक ऐसी व्यवस्था जिसे हम सबने (दुनिया के देशों) मिलकर बनाया है।