scriptTurkey again struck Kashmir at UNGA and India kept its hand on Cyprus | तुर्की ने फिर अलापा कश्मीर राग तो भारत ने रखा दुखती रग पर हाथ, विदेश मंत्री एस. जयशंकर का करारा जवाब | Patrika News

तुर्की ने फिर अलापा कश्मीर राग तो भारत ने रखा दुखती रग पर हाथ, विदेश मंत्री एस. जयशंकर का करारा जवाब

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2022 04:44:05 pm

Submitted by:

Swatantra Jain

भारत ने तुर्की को घेरते हुए साइप्रस का मुद्दा उठाया है। अर्दोआन के संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए बयान के कुछ घंटों के अंदर ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तुर्की के अपने समकक्ष मेवलुत कावुसोगलु से मुलाकात की। विदेश मंत्री जयशंकर ने इस दौरान साइप्रस का मुद्दा उठाया।

s_jaisjhankar_meet_turkey_fm.jpg
तुर्की के राष्ट्रपति रिचेप तैयप अर्दोआन ने एक बार फिर से संयुक्त राष्ट्र महासभा में जम्मू-कश्मीर का राग छेड़ा है। भारत की ओर से पहले कड़ी आपत्ति जताने के बाद भी अर्दोआन ने यह रुख अपनाया है। इस पर भारत ने भी तुर्की को घेरते हुए साइप्रस का मुद्दा उठाया है। अर्दोआन के बयान के कुछ घंटों के अंदर ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तुर्की के अपने समकक्ष मेवलुत कावुसोगलु से मुलाकात की और साइप्रस का मुद्दा उठाया। इस मीटिंग की जानकारी देते हुए जयशंकर ने ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, 'तुर्की के विदेश मंत्री से मुलाकात की और उनसे कई मुद्दों पर बात हुई। इनमें यूक्रेन का संकट. खाद्य सुरक्षा, जी-20 देश और साइप्रस शामिल हैं।'
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.