Turkish Police Action Against Smuggling Of Drugs: तुर्की की पुलिस ने हाल ही में ड्रग्स की स्मगलिंग के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है।
नई दिल्ली•Aug 28, 2024 / 02:11 pm•
Tanay Mishra
Drugs
ड्रग्स (Drugs) दुनियाभर में एक बड़ी समस्या है। बड़े पैमाने पर ड्रग्स की तस्करी (Smuggling) की जाती है और नशे का व्यापार होता है। कई देशों में ड्रग्स तस्करी होती है, जो देश के लोगों के लिए काफी नुकसानदायक होती है। हालांकि कई बार ड्रग्स तस्करों की कोशिश विफल भी हो जाती है, क्योंकि उनके खिलाफ समय रहते एक्शन ले लिया जाता है। ऐसा ही कुछ तुर्की (Turkey) में हुआ। तुर्की में पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।
336 संदिग्धों को किया गिरफ्तार
तुर्की पुलिस ने हाल ही में 336 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन संदिग्धों पर आरोप हैं कि ये देशभर में ड्रग्स की तस्करी करना चाहते थे और इसी वजह से इनके पास ड्रग्स बरामद हुआ।
2.4 टन प्रतिबंधित ड्रग्स पकड़ा गया
तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री अली येरलिकाया ने जानकारी दी कि देश की पुलिस ने 49 प्रांतों में 2.4 टन प्रतिबंधित ड्रग्स पकड़ा है। इसके लिए “नार्कोसेलिक-35” ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 49 प्रांतों में 832 टीमों, 2,081 कर्मियों, 10 हवाई जहाजों, और 39 नारकोटिक्स डिटेक्टर डॉग्स ने हिस्सा लिया।
तुर्की में तेज़ हुई ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई
तुर्की में ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई तेज़ हो गई है। देश की पुलिस ने 2023 से ड्रग्स के खिलाफ सख्ती के लिए यह कदम उठाया था और इसका असर भी दिख रहा है।
Hindi News/ world / ड्रग्स तस्करी के खिलाफ तुर्की पुलिस का बड़ा एक्शन, 336 संदिग्धों को किया गिरफ्तार