scriptTurkey Syria Earthquake: Death toll Cross 15000, race against time to find survivors | तुर्की-सीरिया भूकंप में मृतकों की संख्या 15 हजार के पार, राष्ट्रपति बोले- इतनी बड़ी आपदा के लिए तैयार रहना संभव नहीं | Patrika News

तुर्की-सीरिया भूकंप में मृतकों की संख्या 15 हजार के पार, राष्ट्रपति बोले- इतनी बड़ी आपदा के लिए तैयार रहना संभव नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Feb 09, 2023 10:34:25 am

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

Turkey Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 15000 से ऊपर पहुंच गई है। दोनों देशों में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। भारत सहित दुनिया के कई देशों की टीम वहां हताहतों की मदद में जुटी है।

turkey_earthquake.jpg
Turkey Syria Earthquake: Death toll Cross 15000, race against time to find survivors

Turkey Syria Earthquake: गल्फ कंट्री तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15000 से अधिक हो गई है। अभी भी तुर्की और सीरिया के कई शहरों से मलबों को हटाने का काम जारी है। मलबों के अंदर से लाशें अभी भी निकल रही है। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। दूसरी ओर भूकंप से दोनों देशों की इंफ्रास्ट्रक्चर को भी भारी नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई काफी मुश्किल है। भारत सहित दुनिया के कई देशों से रेस्क्यू टीम तुर्की और सीरिया में पहुंचककर राहत-बचाव कार्य चला रहे हैं। भारत से अभी तक ऑपरेशन दोस्ती के तहत एनडीआरएफ की छठी टीम तुर्की पहुंच चुकी है। जो अलग-अलग इलाकों में तुर्की की सेना और स्थानीय टीम के साथ मिलकर मानवता को बचाने की कोशिश में जुटी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.