
Turkey President and israel PM Benjamin Netanyahu
Turkey threaten Israel: हिजबुल्लाह से इजरायल के संभावित युद्ध के बीच में अब तुर्किए ने इजरायल को युद्ध की धमकी दे दी है। इजरायल को तुर्किए ने कहा है कि उसकी सेना इजरायल में घुसकर उन्हें मारेगी। गाज़ा (Gaza) में फिलिस्तीनियों पर हो रहे इजरायल के हमले के विरोध में तुर्किए ने इजरायल को ये धमकी दी है। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप अर्दोआन (Recep Tayyip Erdogan) ने कहा है कि वे फिलिस्तीनियों की मदद के लिए इजरायल में घुसने से भी नहीं चूकेंगे। अर्दोआन ने कहा कि हम इजरायल को फिलिस्तीनियों के साथ इस तरह से खिलवाड़ नहीं करने दे सकते और हम उसी तरह से दखल देंगे जैसा कि हमने लीबिया और नगोर्नो-काराबाख में किया था। तुर्की के इस बयान पर इजरायल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। लेबनान (Hezbollah in Lebanon) में हिजबुल्लाह से साथ जंग लड़ने जा रहे इजरायल ने साफ-साफ कहा कि तुर्किए जो कह रहा है कि इस पर जरा वो ध्यान दे ले, क्या वो ये चाहते हैं कि उनके राष्ट्रपति का हाल इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन (Saddam Hussein) जैसी हो सकती है।
इजरायल के विदेश मंत्री इसराइल काट्ज ने एक्स हैंडल पर लिखा कि अर्दोआन अब इजरायल पर हमले की धमकी देकर सद्दाम हुसैन के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। उनको याद रखना चाहिए कि उनकी हालत भी इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की तरह हो सकती है, जिसे फांसी पर लटका कर मारा गया था।
इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में रॉकेट हमले से 12 बच्चों की मौत के बाद हिजबुल्लाह पर इजरायली हमले की आशंकाओँ की बीच राजधानी बेरुत में उड़ानें या तो रद्द कर दी गई हैं या फिर लेट हो गई हैं। लेबनान में हाई अलर्ट जारी है। इस बीच इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट और सांसदों की मीटिंग में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले की जवाबी कार्रवाई करने के लिए तरीका और समय चुनने के लिए अधिकृत किया गया है। वहीं, हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इस हमले की जिम्मेदारी लेने इनकार करते हुए कहा है कि अगर इजराइल कोई दुस्साहस करता है तो हम किसी भी हद तक जाकर जवाब देंगे।
वहीं, लेबनान सरकार ने कहा है कि गोलान हाइट्स पर हमले में हुई मौतों की जांच की जाए। उधर, ईरान के बाद अब नाटो देश इजरायल की भी मामले में एंट्री से हालात बिगड़ते दिख रहे हैं।
लेबनान के बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि हाल ही में हुए घटनाक्रमों के मद्देनजर लेबनान में सभी भारतीय नागरिकों और यहां की यात्रा करने की योजना बनाने वाले लोगों को सावधानी बरतने और बेरूत में भारतीय दूतावास से संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।
इजरायल और हिजबुल्लाह में फुल स्केल वॉर की आशंका के बीच जर्मनी की एयलाइंस लुफ्तांसा और फ्रांस की एयरफ्रांस ने अपनी उड़ानें निलंबित कर दी हैं। लेबनान की मध्य पूर्व एयरलाइन्स ने कहा है कि उड़ानों को रद्द किए जाने का कारण बीमा संबंधी जोखिमों को लेकर है। साथ ही, लेबनान के इजरायल के साथ लगने वाले सीमावर्ती इलाकों को खाली कराया गया है।
इजरायल के साथ खड़ा है अमरीका- हैरिस
अमरीकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी गोलान हाइट पर हुए हमले के बाद इजरायल को अपना पूरा समर्थन दिया है। हैरिस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार फिल गॉर्डन ने रविवार को कहा, कि वह इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में एक फुटबॉल मैदान पर रॉकेट हमले पर बारीकी से नजर रख रही हैं और उन्होंने कहा है कि अमरीकी इजरायल की रक्षा के लिए मजबूती से खड़ा है।
Published on:
30 Jul 2024 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
