scriptचीन की चेतावनी के बावजूद दक्षिणी चीन सागर में अमेरिकी नौसेना ने गश्त की शुरु | U.S. deploys carrier to contentious South China Sea | Patrika News

चीन की चेतावनी के बावजूद दक्षिणी चीन सागर में अमेरिकी नौसेना ने गश्त की शुरु

Published: Feb 19, 2017 10:50:00 pm

Submitted by:

balram singh

‘करियर स्ट्राइक ग्रुप’ सीएसजी-1 अमेरिकी नौसेना का अभियान से जुड़ी एक यूनिट है जो 18 फरवरी से दक्षिणी चीन सागर में नियमित अभियान शुरू किया।

deploys carrier

deploys carrier

अमरीका औऱ चीन के बीच दक्षिण चीन सागर को लेकर तनाव बढ़ गया है। चीन की चेतावनी के बावजूद अमेरिकी नौसेना के करियर स्ट्राइक ग्रुप ने दक्षिणी चीन सागर में शनिवार को गश्त शुरू कर दी।
गौरतलब है कि बुधवार को चीन ने अमेरिका को दक्षिण चीन सागर में उसकी संप्रभुता को चुनौती देने को लेकर चेतावनी दी थी और शनिवार को ही अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर में अपने गश्ती दल को उतार दिया। अमेरिकी नौसेना ने अपने बयान में कहा कि एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने शनिवार को नियमित गश्त शुरू कर दी है।
‘करियर स्ट्राइक ग्रुप’ सीएसजी-1 अमेरिकी नौसेना का अभियान से जुड़ी एक यूनिट है जो 18 फरवरी से दक्षिणी चीन सागर में नियमित अभियान शुरू किया।

चीन जता रहा अधिकार

आपको बता दें कि दक्षिण चीन सागर पर पूर्वी एशिया के कई देशों के दावों के बावजूद चीन उसे अपना बताता है। दक्षिण चीन सागर के इस क्षेत्र पर दावा करने वालों में कंबोडिया, ब्रुनेई इंडोनेशिया, मलयेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं। ताइवान ने भी उस हिस्से पर अपना दावा किया है।
(demo pic)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो