scriptVolodymyr Zelenskyy to meet Italy President, Prime Minister and Pope | यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की पहुंचे रोम, इटली के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के साथ ही पोप फ्रांसिस से करेंगे मुलाकात | Patrika News

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की पहुंचे रोम, इटली के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के साथ ही पोप फ्रांसिस से करेंगे मुलाकात

locationजयपुरPublished: May 13, 2023 04:04:09 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Volodymyr Zelenskyy's Rome Visit: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की आज अपने इटली दौरे पर देश की राजधानी रोम पहुंच गए हैं। इस दौरे पर ज़ेलेन्स्की इटली के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ ही पोप फ्रांसिस से भी मिलेंगे।

volodymyr_zelenskyy_.jpg
Ukraine's President Volodymyr Zelenskyy

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) आज अपने इटली (Italy) दौरे के दौरान देश की राजधानी रोम (Rome) पहुंच गए हैं। रूस (Russia) से युद्ध शुरू होने के बाद ज़ेलेन्स्की का यह पहला इटली दौरा है। ज़ेलेन्स्की रोम के सिआमपिनो (Ciampino) एयरपोर्ट के मिलिट्री बेसफील्ड पर पहुंचे। लोकल मीडिया ने इस बात की जानकारी दी। एयरपोर्ट से ज़ेलेन्स्की पूरी सुरक्षा के साथ इटली के लीडर्स से मिलने के लिए रवाना हो गए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.