Patron the dog has received an official award alongside his colleagues from Ukraine President Zelenskyy, in the presence of Canada PM @JustinTrudeau. What an honour! pic.twitter.com/uig8VFi5z4
— Stratcom Centre UA (@StratcomCentre) May 9, 2022
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि आज मैं यूक्रेन के उन सभी नायकों को सम्मान देना चाहता हुं जो हमारी बारूद हो चुकी जमीन को साफ कर रहे हैं। इसके साथ ही ज़ेलेंस्की ने कुत्ते को छोटा और प्यारा सा सिपाही बताते हुए कहा कि पेट्रन ने न केवल बम को निष्क्रिय करने में मदद की है बल्कि इसने बच्चों को भी बारुदी सुरंग के खतरे से बचने के तरीके भी सिखाए हैं। वहीं आगे ज़ेलेंस्की ने कहा कि कुत्ता इतना प्यारा है कि उसने अपने सम्मान में प्रशंसक कला के विभिन्न रूपों से प्रेरित किया है।
यूक्रेन के सच्चे दोस्त से मिलकर हुआ बेहद खुश
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो यूक्रेन के कीव के उस कांफ्रेंस में मौजूद रहे जिसमें पैट्रन नाम के कुत्ते को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के एक सच्चे दोस्त से मिलकर बेहद खुश हुआ।