scriptबांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़ पर अमरीका ने कहा- हमारी संवेदनाएं हिंदू समुदाय के साथ, सरकार दोषियों पर कार्रवाई करे | US condemns attacks on Hindu temples businesses in Bangladesh | Patrika News

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़ पर अमरीका ने कहा- हमारी संवेदनाएं हिंदू समुदाय के साथ, सरकार दोषियों पर कार्रवाई करे

Published: Oct 20, 2021 12:22:04 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

नेड प्राइस ने ट्वीट कर कहा, हमारी संवेदना हिन्दू समुदाय के साथ है। हम प्रशासन ने आग्रह करते हैं कि पूरे मामले की ठीक से जांच की जाए। धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा बहुत अहम है। अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा किसी खास मजहब तक सीमित नहीं है।
 

temple.jpg
नई दिल्ली।

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के मौके पर हिन्दुओं के घरों और पूजा स्थलों पर हमले की अमरीका ने निंदा की है। अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि वे दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिन्दू मंदिरों और उनके घरों पर हमले की निंदा करते हैं।
नेड प्राइस ने ट्वीट कर कहा, हमारी संवेदना हिन्दू समुदाय के साथ है। हम प्रशासन ने आग्रह करते हैं कि पूरे मामले की ठीक से जांच की जाए। धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा बहुत अहम है। अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा किसी खास मजहब तक सीमित नहीं है।
यह भी पढ़ें
-

रूस कराएगा दोस्ती! भारत और तालिबान आज पहली बार मास्को में आयोजित एक बैठक में आमने-सामने होंगे, इन मुद्दों पर होगी बात

इस बीच, बांग्लादेश हिंदू समुदाय के सदस्य प्राणेश हल्दर ने अमरीकी विदेश मंत्रालय से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि बांग्लादेश के परेशान हिंदुओं को और नुकसान न पहुंचाया जाए।

https://twitter.com/StateDeptSpox/status/1450564855245774853?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने अमरीका स्थित वाचडॉग समूहों और मीडिया कंपनियों से बांग्लादेश में हिंसा की गंभीरता को उजागर करने का आग्रह किया। बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा और हिंदू घरों और मंदिरों में तोड़फोड़ के विरोध में बांग्लादेशी हिंदू प्रवासियों ने वॉशिंगटन में बांग्लादेश दूतावास के सामने प्रदर्शन किया।
अमरीका स्थित एक हिंदू एडवोकेसी ग्रुप हिंदू पैक्ट के कार्यकारी निदेशक उत्सव चक्रवर्ती ने कहा, यह देखना वास्तव में भयावह है कि नोआखली में हिंदुओं पर इस तरह से हमला किया जा रहा है। अक्तूबर 1946 में वहां 12 हजार हिंदुओं को मार डाला गया और 50 हजार को इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया गया था।
यह भी पढ़ें
-

मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया में अजान वाले लाउडस्पीकरों की आवाज घटाई गई, लोगों ने की थी डिप्रेशन और चिड़चिड़ेपन की शिकायत

हिंदू पैक्ट ने कहा कि बांग्लादेश में स्थानीय हिंदू संगठन नफरत और भेदभाव का निशाना बने हुए हैं, जहां अल्पसंख्यकों की आबादी 1940 के 28 प्रतिशत से घटकर अब नौ फ़ीसद रह गई है।
हिंदू पैक्ट ने कहा कि, हिंसा की यह लहर स्थानीय हिंदू जिस तरह के खतरों का सामना कर रहे हैं उसकी पुष्टि करती है। हिंदुओं को उनके मजहब की वजह से टारगेट किया जा रहा है, उनमें से लगभग 28 लाख लोग बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई के दौरान मार दिए गए थे और क़रीब एक करोड़ बेसहारा हो गए थे जिन्हें 1971 में पाकिस्तानी सेना ने शरणार्थी बना दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो