
Voting begins in US Elections 2024
अमेरिका (United States Of America) में आज, 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections) का दिन है। दुनियाभर की नज़रें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर हैं। चुनावी जंग रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच है। दोनों ने ही अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने के लिए जमकर प्रचार किया और एक-दूसरे पर निशाने भी साधे। आज वोटों के ज़रिए अमेरिका की जनता ट्रंप और हैरिस की किस्मत का फैसला करेगी।
वोटिंग हुई शुरू
अमेरिकी चुनाव के दिन आज वोटिंग शुरू हो गई है। यूं तो पिछले कई दिनों से एडवांस वोटिंग चल रही थी, लेकिन चुनाव का दिन आज है और आज के दिन वोटिंग का पहला दौर शुरू होकर खत्म भी हो गया है।
आधी रात को हुई वोटिंग
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आज न्यू हैम्पशायर (New Hampshire) राज्य के डिक्सविल नॉच (Dixville Notch) में सबसे पहले वोटिंग शुरू हुई। डिक्सविल नॉच में 6 रजिस्टर्ड वोटर्स हैं, जिन्होंने आधी रात को ही पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाल दिया।
ट्रंप और हैरिस को मिले 3-3 वोट्स
डिक्सविल नॉच में 6 रजिस्टर्ड वोटर्स ने जो वोट डाले, उनका परिणाम भी सामने आ गया है। ट्रंप और हैरिस दोनों को ही 3-3 वोट्स मिले।
सुबह से शुरू होगी दूसरी जगहों पर वोटिंग
अमेरिका में बाकी सभी जगहों पर सुबह से वोटिंग शुरु होगी, जो शाम तक चलेगी। अलग-अलग जगहों पर बने पोलिंग बूथ पर जाकर वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
यह भी पढ़ें- सोने से पहले महिला ने लगाया फेस पैक, नींद खुली तो निकली चीख
Published on:
05 Nov 2024 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
