scriptus-midterm-elections-donald-trump alleges Voter Fraud | अमेरिका सीनेट पर डेमोक्रेट्स के कब्जे से बौखलाए डोनाल्ड ट्रम्प, फिर अलापा 'वोटर फ्राड' का राग | Patrika News

अमेरिका सीनेट पर डेमोक्रेट्स के कब्जे से बौखलाए डोनाल्ड ट्रम्प, फिर अलापा 'वोटर फ्राड' का राग

Published: Nov 13, 2022 03:59:51 pm

Submitted by:

Amit Purohit

US Mid Term Election: अमेरिका में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में अपनी हार के दौरान चुनावी धोखाधड़ी (Voter Fraud) के दावे करते रहे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald-Trump)ने मिडटर्म इलेक्शन में डेमोक्रेट (Democrats) के सीनेट (US Senate) पर कब्जे को लेकर फिर से निराधार दावे किए हैं।

trump_1.jpg
अमेरिका मिडटर्म इलेक्शन में सीनेट पर डेमोक्रेट का नियंत्रण होते देखकर रिपब्लिकन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने निराधार बयानबाजियां शुरू कर दी है। अपने सोशल मीडिया ऐप ट्रुथ पर ट्रम्प ने अमरीका को 'असफल राष्ट्र' बताते हुए बिना सबूत के दावा किया कि नेवादा और एरिजोना (Nevada and Arizona) में चुनाव परिणाम मतदाता धोखाधड़ी से प्रभावित हो रहे हैं। यह टिप्पणी तब आई जब अमेरिकी मीडिया ने अनुमान लगाया था कि नेवादा और एरिजोना में करीबी मुकाबले में जीत के बाद डेमोक्रेट अगले दो वर्षों के लिए अपने सीनेट बहुमत को बनाए रखेंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.