नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2022 08:06:23 am
Shaitan Prajapat
US midterm elections : अमेरिका में आज मध्यावधि चुनाव हो रहे है। सदन और सीनेट की करीब 500 सीटों के लिए 1,200 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। इससे पता चलेगा कि बाइडन के कार्यकाल में शेष दो साल अमेरिकी संसद पर किसका नियंत्रण रहेगा।
US Midterm Election: अमेरिका में आज मध्यावधि चुनाव का आयोजन हो रहा है। इसके लिए लाखों अमेरिकी आज मतदान करेंगे। इससे पता चलेगा कि बाइडन के कार्यकाल में बचे हुए दो साल अमेरिकी संसद पर किसका कब्जा रहेगा। ये चुनाव हर दो साल में होते हैं और जब वे राष्ट्रपति के चार साल के कार्यकाल के आधे हिस्से में आते हैं, तो उन्हें मध्यावधि कहा जाता है। सत्तारूढ़ जो बाइडेन के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप के लिए मध्यावधि चुनाव एक अग्निपरीक्षा है। इस चुनाव के नतीजे ही 2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी को तय करेंगे। चुनाव पर अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है।