scriptअमरीकी राष्ट्रपति जिन्हें जनता के बीच जाना पसंद नहीं | US president dont like foreign trips | Patrika News

अमरीकी राष्ट्रपति जिन्हें जनता के बीच जाना पसंद नहीं

locationजयपुरPublished: Oct 16, 2018 09:10:11 pm

Submitted by:

manish singh

ब्रिटेन दौरे पर विरोध झेलने के बाद ट्रंप ने सन न्यूजपेपर से कहा था कि मुझे जब ऐसा लगता है कि मुझे असहज करने की कोशिश हो रही है तो ऐसी स्थिति में मैं आगे लंदन की यात्रा क्यों करूं। जहां असहज महसूस हो, वहां जाने की कोई जरूरत नहीं है।

america, president, donald trump, visit, india, visit

अमरीकी राष्ट्रपति जिन्हें जनता के बीच जाना पसंद नहीं

पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ब्रिटेन दौरे पर प्रधानमंत्री डेविड कैमरून से तब मिले जब उन्होंने दक्षिणी लंदन के एक स्कूल में बच्चों के साथ टेबल टेनिस मैच खेला था। इससे अमरीकी राष्ट्रपति की विश्व स्तर पर लोकतांत्रिक छवि मजबूत हुई थी। जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने दौरे के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री रहे टोनी ब्लेयर के साथ 2003 में एक पब में खाना खाया था। जबकि डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगियों ने जनता से उनकी दूरी को लेकर कहा कि ये रणनीति जानबूझकर तैयार की गई थी ताकि लंदन में ट्रंप विरोधियों को उनसे दूर रखा जा सके।

ब्रिटिश टैबलॉयड को दिए साक्षात्कार में टं्रप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे और लंदन के मेयर सादिक खान की जमकर आलोचना की। हालांकि टं्रप इससे पहले भी जनता के बीच होने वाले कार्यक्रमों में जाने से बचते रहे हैं। पिछले साल जब ट्रंप सऊदी अरब के दौरे पर थे तब उनके सेक्रेटरी ऑफ स्टेट रेक्स टिलर्सन और वाणिज्य सचिव विलबर रॉस को वहां का लोक नृत्य ‘अरदाह तलवार नृत्य’ करना पड़ा था। इस कार्यक्रम की तस्वीरों में टं्रप बेहद असहज लग रहे थे। व्हाइट हाउस के पूर्व प्रवक्ता रहे टॉमी वियेटर कहते हैं कि टं्रप कभी भी खुद को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की नहीं सोचते हैं। अपने विदेश दौरे का इस्तेमाल वे रक्षा संधि और व्यापार को मजबूत बनाने के लिए करते हैं। चीन दौरे पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने टं्रप का स्वागत सैन्य ताकत के प्रदर्शन से किया था। इसे देख टं्रप गदगद हो गए थे। प्रेसिडेंशियल इतिहासकार डगलस ब्रिंकले का मानना है कि ट्रंप चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग जैसा व्यवहार कर रहे हैं जो अपने आसपास के वातावरण को अपने नियंत्रण में करना चाहते हैं। जनता से दूरी बताती है कि वे कितने जिद्दी और अभिमानी हैं।

ब्रिटेन दौरे पर विरोध झेलने के बाद ट्रंप ने सन न्यूजपेपर से कहा था कि मुझे जब ऐसा लगता है कि मुझे असहज करने की कोशिश हो रही है तो ऐसी स्थिति में मैं आगे लंदन की यात्रा क्यों करूं। जहां असहज महसूस हो, वहां जाने की कोई जरूरत नहीं है।

(वाशिंगटन पोस्ट से विशेष अनुबंध के तहत)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो