scriptUS President Joe Biden suddenly fell face down on the ground hit sandbag on stage | अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अचानक जमीन पर औंधे मुंह गिरे, मंच पर सैंडबैग से लगी ठोकर | Patrika News

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अचानक जमीन पर औंधे मुंह गिरे, मंच पर सैंडबैग से लगी ठोकर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 02, 2023 10:07:26 am

Joe Biden falls at US Air Force Academy graduation ceremony अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सैंडबैग पर फिसल गए और मंच पर गिर गए। व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि वह ठीक हैं। इससे पहले भी वह कई बार गिर चुके हैं।

joe_biden.jpg
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अचानक जमीन पर औंधे मुंह गिर,
कोलोराडो में अमेरिकी वायु सेना अकादमी का कार्यक्रम था। स्नातकों को डिप्लोमा प्रदान करना था। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बालू की बोरी से ठोकर खाकर गिर पड़े। कुछ ही सेकंडों के भीतर वापस वे उठे और जल्दी से अपनी सीट वापस आ गए। व्हाइट हाउस ने बयान जारी करते हुए बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन का स्वास्थ्य अच्छा है। राष्ट्रपति एक रेत से भरी बोरी से ठोकर खा कर गिर गए थे। जो बाइडेन मौजूदा वक्त में 80 साल के हो गए हैं। गिरने से पूर्व जो बाइडेन ने अपने भाषण में रूस और चीन की चुनौतियों का हवाला दिया। नेवी के स्नातकों को चेतावनी देते हुए, वे तेजी से अस्थिर होती दुनिया के दौर में सेवा में प्रवेश करेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.