नई दिल्लीPublished: Nov 21, 2023 10:38:39 am
Tanay Mishra
John Kirby Shares Big Info: अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने हाल ही में एक बड़ी जानकारी दी है। क्या है यह जानकारी? आइए जानते हैं।
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) कुछ दिन पहले ही मिले थे। दोनों के बीच हुई यह मुलाकात अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) शहर में हुई थी और एक साल बाद दोनों के बीच हुई यह पहली मुलाकात थी। इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच करीब 4 घंटे तक मीटिंग चली थी। इस मीटिंग के दौरान बाइडन और जिनपिंग से दोनों देशों के बीच टकराव न होने, हाई लेवल मिलिट्री-टू-मिलिट्री वार्ता को फिर से शुरू करने, फेंटानाइल नाम की प्रभावशाली नार्कोटिक दर्दनाशक दवाई की ट्रैफिकिंग पर काबू करने, ताइवान (Taiwan) के विषय में, क्लाइमेट चेंज, रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War), इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) और दूसरे कुछ अन्य विषयों पर भी चर्चा की थी। दोनों लीडर्स के बीच हुई इस मीटिंग को सकारात्मक बताया गया। अब अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस (White House) के प्रवक्ता जॉन किर्बी (John Kirby) ने एक बड़ी जानकारी दी है और यह जानकारी बाइडन और जिनपिंग की मुलाकात से जुडी है।