scriptअफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि आएंगे भारत | US special representative for Afghanistan to visit India | Patrika News

अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि आएंगे भारत

locationनई दिल्लीPublished: Dec 01, 2022 10:59:31 am

Submitted by:

Archana Keshri

अफगानिस्तान में बढ़ते मानवीय और आर्थिक संकट को लेकर अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि थॉमस वेस्ट भारत आ रहे हैं। उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने तालिबान से महिलाओं के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए आग्रह किया है।

US special representative for Afghanistan to visit India

US special representative for Afghanistan to visit India

अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि थॉमस वेस्ट अफगानिस्तान में मानवीय और आर्थिक संकट पर परामर्श के लिए इस महीने भारत की यात्रा करेंगे। इसकी जानकारी अमेरिका के विदेश विभाग ने बुधवार को दी है। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक बयान में कहा कि पश्चिम की यात्रा तीन देशों के दौरे का हिस्सा होगी। इन देशों में भारत के अलावा युद्धग्रस्त देश में मानवीय चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए जापान और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा भी शामिल है।
 


नेड प्राइस ने कहा, “अफगानिस्तान के विशेष प्रतिनिधि थॉमस वेस्ट 1 से 8 दिसंबर तक जापान, भारत और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करेंगे।” उन्होंने बताया कि अमेरिकी विशेष प्रतिनिधि पश्चिम अफगानिस्तान में मानवीय और आर्थिक संकट, अफगानों के अधिकारों की सुरक्षा और साझा सुरक्षा चिंताओं के बारे में भागीदारों और अफगानों के साथ परामर्श करेगा।
 


अपने बयान में प्राइस ने यह भी बताया कि विशेष प्रतिनिधि थॉमस इन चुनौतियों का समाधान करने के तरीके पर मानवाधिकार, व्यापार, राजनीतिक और मीडिया नेताओं सहित अफगान डायस्पोरा के साथ भी जुड़ेंगे। बता दें, यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने तालिबान से महिलाओं के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए तत्काल कदम उठाने और सार्थक और स्थायी शांति स्थापित करने के प्रयासों के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में महिलाओं के अधिकारों में व्यापक गिरावट का आग्रह किया है।
 


अगस्त 2021 में तालिबान ने अफगानिस्ता पर क़ब्ज़ा कर लिया और बुनियादी अधिकारों को गंभीर रूप से प्रतिबंधित करने वाली नीतियों को लागू कर दिया – ख़ासकर महिलाओं और लड़कियों के लिए। उन्होंने सभी महिलाओं को सिविल सेवा में नेतृत्व के पदों से बर्खास्त कर दिया और अधिकांश प्रांतों में लड़कियों को माध्यमिक विद्यालय में जाने से रोक दिया।
 


ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) के अनुसार, तालिबान ने व्यापक सेंसरशिप लागू कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने आलोचनात्मक रिपोर्टिंग कि शक्तियों को सीमित कर दिया है और इसके साथ ही विरोध करने वाले पत्रकारों को हिरासत में ले लिया है। अगस्त 2021 के बाद अफ़ग़ान अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, क्योंकि जब अमेरिका, विश्व बैंक और अन्य दानदाताओं ने सेंट्रल बैंक ऑफ़ अफ़ग़ानिस्तान से उसकी विदेशी संपत्ति और वित्तीय सहायता तक पहुँच छीन ली, तो लाखों लोगों का सैलरी भी छिन गई। अफगानिस्तान की 90 प्रतिशत से अधिक आबादी दवा की कमी और कुपोषण से संबंधित बीमारी में वृद्धि के साथ-साथ गंभीर खाद्य असुरक्षा का सामना कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो