scriptUS Treasury Secretary Janet Yellen to visit Beijing from July 6-9 | चीन से तनाव के बीच अमरीका का बड़ा फैसला, ट्रेज़री सेक्रेटरी जेनेट येलेन जाएगी बीज़िंग | Patrika News

चीन से तनाव के बीच अमरीका का बड़ा फैसला, ट्रेज़री सेक्रेटरी जेनेट येलेन जाएगी बीज़िंग

locationजयपुरPublished: Jul 03, 2023 11:33:53 am

Submitted by:

Tanay Mishra

Janet Yellen's China Visit: पिछले करीब एक साल से अमरीका और चीन के संबंधों में दरार आ गई है। कुछ समय पहले अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए चीन का दौरा भी किया था। पर इसका कुछ खास फायदा नहीं दिखा। ऐसे में हाल ही में अमरीका की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है।

janet_yellen.jpg
Janet Yellen

दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में अमरीका (United States Of America) और चीन (China) का नाम टॉप पर रहता है। अमरीका और चीन दोनों ही दुनिया के सामने अपनी पावर दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते और दोनों देशों की यह कोशिश रहती है कि दोनों एक-दूसरे से आगे रहे। पर दुनिया की इन दो सुपरपावर्स के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले करीब एक साल में दोनों देशों के बीच संबंधों में दरार आ गई है और जो समय और कुछ कारणों से सिर्फ बढ़ी ही है। कुछ समय पहले अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चीन के दौरे पर भी गए थे, पर उसका कुछ खास फायदा नज़र नहीं आया। अब अमरीका ने एक और बड़ा फैसला लिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.