scriptAl-Zawahiri को ढेर करने के लिए अमरीका ने किया हेलफायर आर9एक्स हथियार का इस्तेमाल, जानिए निंजा मिसाइल की खासियत | US Used Hellfire R9x Missile To Kill Al Qaeda Head Ayman Al Zawahiri | Patrika News

Al-Zawahiri को ढेर करने के लिए अमरीका ने किया हेलफायर आर9एक्स हथियार का इस्तेमाल, जानिए निंजा मिसाइल की खासियत

locationनई दिल्लीPublished: Aug 02, 2022 11:49:43 am

अमरीका ने अफगानिस्तान में ड्रोन हमले के जरिए अल-कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी को मारकर 9/11 हमले का बदला पूरा कर लिया है। अल कायदा के प्रमुख को हेलफायर आरएक्स 9 मिसाइल के जरिए मार गिराया गया। ये एक वॉरहेड-लेस मिसाइल है, जो छोटे से छोटे टारगेट पर भी सटीकता से हमला करता है।

US Used Hellfire R9x Missile To Kill Al Qaeda Head Ayman Al Zawahiri

US Used Hellfire R9x Missile To Kill Al Qaeda Head Ayman Al Zawahiri

अल कायदा चीफ अल-जवाहिरी की मौत की अब तक जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें न ही किसी विस्फोट के निशान मिले हैं और न ही किसी खून-खराबे के। बावजूद अमरीका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने इस मिशन को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि अमरीका ने ड्रोन हमले के लिए अपनी खतरनाक हेलफायर आर9एक्स मिसाइल ( Hellfire R9x Missile) का इस्तेमाल किया। इस मिसाइल की खासियत ये है कि इसमें बारूद कम लेकिन ब्लेड्स और धारदार धातुओं का उपयोग ज्यादा किया जाता है। इसे वॉरडेड-लेस मिसाइल भी कहते हैं जो छोटे से छोटे टारगेट पर भी सटीकता से हमला करता है।
अल-जवाहिरी को अफगानिस्तान के काबुल स्थित शिपुर इलाके में मारा गया है। यह वही इलाका है, जहां अफगानिस्तान में अमरीका ने सैन्य कैंप बनाया था। तालिबान के सत्ता में आने के समय, करीब एक साल पहले अमरीका ने इस कैंप को खाली कर दिया था।

यह भी पढ़ें – Al-Zawahiri Killed: पेशे से सर्जन, सऊदी में लादेन से मुलाकात के बाद सेना में हुआ शामिल, ऐसे बना अलकायदा चीफ

HellFire Rx9 Missile की खासियत
– R9X हेलफायर मिसाइल को ड्रोन, हेलिकॉप्टर, फाइटर जेट से दागा जा सकता है
– इसकी नाक पर कैमरे, सेंसर्स लगे होते हैं, जो विस्फोट से पहले तक रिकॉर्डिंग करते रहते हैं
– इसमें बारूद की मात्रा बेहद कम होती है।
– इसमें तेज धार वाले धातु के ब्लेड्स होते हैं, जो अलग-अलग लेयर में लगाए जाते हैं
– बारूद का विस्फोट इन्हें सिर्फ तेजी से आगे बढ़ने की ताकत देता है
– फटने पर 6 ब्लेड्स का एक सेट निकलता हैं

 
missile.jpg
– ये ब्लेड्स चक्र की तरह घूमते हुए चीर-फाड़ डालते हैं
– इससे सिर्फ उसी टारगेट को नुकसान पहुंचता है
– ये मिसाइल अमरीका में मौजूद 8 तरह के हेलिकॉप्टर से लॉन्च की जा सकती है।
– 7 अलग-अलग तरह के विमानों, पेट्रोल बोट या हमवी से भी इसे दागा जा सकता है
– R9X हेलफायर मिसाइल दागो और भूल जाओ तकनीक पर काम करती है
– ये मजबूत से मजबूत बंकर, बख्तरबंद गाड़ियों, टैंक और काफी मोटी कॉन्क्रीट की दीवार को फोड़कर विस्फोट करने में सक्षम होती है

– लंबाई अधिकतम 64 इंच यानी 1.6 मीटर होती है
– चौड़ाई 7 इंच होता है, इस मिसाइल में 5 तरीके के वॉरहेड यानी हथियार लगाए जा सकते हैं
– इसके पंख 13 इंच के होते हैं
– मिसाइल की रेंज 499 मीटर से लेकर 11.01 किलोमीटर तक होती है.
– अधिकतम गति 1601 किलोमीटर प्रतिघंटा है
– यह लेजर और राडार सीकर टेक्नोलॉजी पर उड़ती है यानी आप इसे राडार के माध्यम से लेजर के जरिए दोनों तरीके से ऑपरेट करके टारगेट पर निशाना लगा सकते हैं


rx9.jpg
इस मिलाइल को Ninja Bomb भी कहते हैं
हेलफायर मिसाइल के कई वैरिएंट्स में से एक है R9X वैरिएंट। इस वजन 45 किलोग्राम का होता है। इस मिसाइल को निंजा बॉम्ब (Ninja Bomb) और फ्लाइंग गिंसू (Flying Ginsu) भी कहते हैं।

मार्शल आर्टिस्ट की ओर से ज्यादातर तेजधार हथियारों की इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इसे निंजा बॉम्ब कहते हैं। वहीं फ्लाइंग गिंसू का मतलब होता है उड़ने वाला चाकू।

इन आतंकियों को भी इसी मिसाइल से किया ढेर
अमरीका ने इसी मिसाइल के जरिए वर्ष 2000 में USS कोले बमबारी में मुख्य आरोपी जमाल अहम मोहम्मद अल बदावी और अलकायदा के बड़े आतंकी अबु खार अल-मसरी को मारा था।

यह भी पढ़ें – काबुल में छिपा था 9/11 का आरोपी अल-जवाहिरी, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले – ‘हमने ढूंढ कर मार दिया’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो