नई दिल्लीPublished: Oct 27, 2022 04:15:52 pm
Swatantra Jain
भारत में कश्मीर के विलय के 75 साल होने के मौके पर इस्लामिक देशों के संगठन ने भारत के लिए एक अरुचिकर स्टेटमेंट जारी किया है। इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) ने कश्मीर के लोगों के प्रति संवेदना ज़ाहिर करते हुए ट्वीट किया है। ओआईसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जैसा कि 27 अक्टूबर 2022 को, जम्मू और कश्मीर को ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से अधिकृत करने के 75 साल पूरे हो रहे हैं, ओआईसी जम्मू और कश्मीर के लोगों के प्रति अपनी पूरी संवेदना ज़ाहिर करता है।