ग्लोबल टेररिस्ट अब्दुल रहमान मक्की कौन है जानें, आखिर चीन बार-बार मक्की की क्यों कर रहा था हेल्प
नई दिल्लीPublished: Jan 17, 2023 01:17:16 pm
Who is Abdul Rehman Makki भारत के काफी प्रयासों के बाद अब्दुल रहमान मक्की को संरा ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया। अमेरिका और भारत ने घरेलू कानूनों के तहत मक्की को आतंकवादी घोषित किया हुआ है। अमेरिकी सरकार ने भी मक्की पर 2 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया है।


ग्लोबल टेररिस्ट अब्दुल रहमान मक्की कौन है जानें, आखिर चीन बार-बार मक्की की क्यों कर रहा था हेल्प
आखिरकार भारत के लिए एक बड़ी खुशखबर है। चीन के बार-बार बचाने के बावजूद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान के हार्डकोर आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट के रूप में सूचीबद्ध कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 आईएसआईएल (दाएश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि, आखिर अब्दुल रहमान मक्की कौन है? तो आइए जानते हैं... अब्दुल रहमान मक्की को भारत सरकार ने 27 अक्टूबर 2020 को विधिविरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकी घोषित किया था। इसके बाद से ही चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत और अमेरिका के मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर अड़ंगा डालता रहा है। भारत ने पिछले साल भी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के इस नेता को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की मांग की थी, पर चीन ने बीच में अडंगा लगा दिया था।