scriptWMCC meeting between India and China held in Beijing after 3 years | 3 साल बाद बीजिंग में हुई भारत और चीन के बीच WMCC की बैठक, LAC पर शांति बहाली पर हुई चर्चा | Patrika News

3 साल बाद बीजिंग में हुई भारत और चीन के बीच WMCC की बैठक, LAC पर शांति बहाली पर हुई चर्चा

locationनई दिल्लीPublished: Feb 23, 2023 07:51:13 am

तीन साल बाद भारत और चीन के बीच परामर्श एवं समन्वय प्रणाली (WMCC) की बैठक हुई, जिसमें LAC में शांति बहाली और द्विपक्षीय संबंध सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

wmcc-meeting-between-india-and-china-held-in-beijing-after-3-years.png
WMCC meeting between India and China held in Beijing after 3 years
भारत और चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चल रहे तनाव के बीच बुधवार 22 फरवरी यानी आज परामर्श एवं समन्वय प्रणाली (WMCC) की मीटिंग हुई। इससे पहले भारत और चीन के बीच आमने-सामने WMCC की बैठक 14 जुलाई 2019 को हुई थी। इस बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने किया, जबकि चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के सीमा एवं समुद्री मामलों के महानिदेशक ने किया। इस बैठक में दोनों देशों के बीच तय हुआ कि जल्द ही 18वीं सीनियर कमांडर्स की बैठक बुलाई जाएगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों देशों के बीच हुई इस मीटिंग में LAC पर मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान भारत और चीन दोनों देशों ने LAC के विवादित क्षेत्र से सैनिकों की वापसी के प्रस्ताव पर चर्चा की। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य शांति की बहाली रही, जिसमें दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों में सामान्य स्थिति बनाने को लेकर बात की।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.