नई दिल्लीPublished: Oct 12, 2023 07:24:09 pm
Shivam Shukla
Crime News: अमरीकी एयरपोर्ट पर एक महिला ने एक पुलिस अधिकारी, कैब ड्राइवर समेत 3 लोगों पर धारदार चाकू से हमला कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Crime News: अमरीका के हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुरक्षा में चूका का बड़ा मामला सामने आया है। यहां बुधवार को एक महिला ने एक पुलिस अधिकारी और कैब ड्राइबर समेत तीन लोगों पर धारदार चाकू से हमला कर दिया है। हमले की घटना एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हमलावर महिला यात्रियों से कुछ ही दूरी पर एक पुलिस अधिकारी की तरफ चाकू से हमला करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने 44 वर्षीय डामारिस मिल्टन नाम की आरोपी को गरिफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।