नई दिल्लीPublished: Oct 15, 2023 11:54:12 am
Tanay Mishra
Cricket World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ जीत से दुनियाभर के भारतीयों में खुशी का माहौल है। वहीं इज़रायली राजदूत भी इससे काफी खुश हैं। भारत की जीत के बाद इज़रायली राजदूत नाओर गिलोन ने पाकिस्तानी टीम पर तंज भी कसा।
शनिवार को भारत का हर क्रिकेट फैन झूम उठा। इसकी वजह रही क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) 2023 में भारत (India) की पाकिस्तान (Pakistan) पर शानदार जीत। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाते हुए जीत हासिल की। भारत की इस जीत से दुनियाभर के भारतीयों में खुशी का माहौल है। पर सिर्फ भारतीय ही टीम इंडिया की इस जीत से खुश नहीं हैं। दुनियाभर के कई क्रिकेट प्रेमियों सहित इज़रायल के राजदूत भी इससे काफी खुश हैं। अपनी इस खुशी में भारत में इज़रायली एम्बेसी के राजदूत नाओर गिलोन (Naor Gilon) ने पाकिस्तानी टीम पर तंज भी कसा।