scriptPakistan: सेना के कोर मुख्यालय पर आतंकी हमला, 4 आतंकवादी ढेर  | Attack on Frontier Corps headquarters in Khyber Pakhtunkhwa Pakistan 4 terrorist kill | Patrika News
विदेश

Pakistan: सेना के कोर मुख्यालय पर आतंकी हमला, 4 आतंकवादी ढेर 

Pakistan: सेना के जवानों ने आतंकियों को मुख्यालय के अंदर घुसने से पहले ही मार गिराया।

नई दिल्लीSep 07, 2024 / 01:59 pm

Jyoti Sharma

Attack on Frontier Corps headquarters in Khyber Pakhtunkhwa Pakistan 4 terrorist kill

Pakistan Army

Pakistan: भारत समेत दूसरे देशों में आतंक फैलाने वाला पाकिस्तान अब खुद आतंक से कराह रहा है। आए दिन पाकिस्तान में आतंकी हमले हो रहे हैं। ये आतंकी सेना या पुलिस किसी को भी नहीं छोड़ रहे हैं। अब आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना के फ्रंटियर कोर मुख्यालय पर घातक आतंकी हमला (Terror Attack) करने की कोशिश की। जिसे सेना के जवानों ने फेल कर दिया। ये मुख्यालय खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मोहमंद जिले में स्थित है। 

4 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

पाकिस्तानी सेना की मीडिया इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के मुताबिक इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये हमला बीते शुक्रवार तड़के हुआ। ये आतंकी फ्रंटियर कोर मुख्यालय पर हमला करने पहुंचे थे। लेकिन अंदर घुसने से पहले ही सुरक्षा बलों ने उन्हें ढेर कर दिया। 
वहीं काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CDT) ने कहा कि पाकिस्तान के पिशिन जिले के सुरखाब शरणार्थी शिविर में भी आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 5 आतंकवादी मारे गए हैं। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

बलूच आर्मी लगातार सेना पुलिस पर कर रही है हमला

सेना ने इन आतंकियों की तस्वीरें भी जारी की हैं। बता दें कि बीते दो महीने से पाकिस्तान में आए दिन बलूच लिबरेशन आर्मी के सेना और पुलिस पर आतंकी हमले हो रहे हैं। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि कोर मुख्यालय पर हमला करने आए आतंकी किस सगंठन के थे। ना ही किसी आतंकी संगठन ने अभी इसकी जिम्मेदारी ली है।

Hindi News / world / Pakistan: सेना के कोर मुख्यालय पर आतंकी हमला, 4 आतंकवादी ढेर 

ट्रेंडिंग वीडियो