scriptपेरू में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.1 तीव्रता | Earthquake of magnitude 5.1 hits Peru | Patrika News
विदेश

पेरू में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.1 तीव्रता

Peru Earthquake: दुनियाभर में भूकंप के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच आज पेरू में भूकंप का झटका महसूस किया गया है।

नई दिल्लीMar 28, 2024 / 12:37 pm

Tanay Mishra

earthquake_.jpg

Earthquake in Peru

दुनियाभर में भूकंप के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं और यह बात जगजाहिर है। किसी न किसी जगह पर हर दिन भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं और वो भी एक दिन में एक से ज़्यादा। आज, गुरुवार, 28 मार्च को आए भूकंपों में पेरू (Peru) में आया भूकंप भी शामिल है। पेरू में यह भूकंप पुकल्पा (Pucallpa) से 53 किलोमीटर नॉर्थर्न नॉर्थईस्ट में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 रही। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी पेरू में आए भूकंप की पुष्टि की।


कितनी रही भूकंप की गहराई?

पेरू में आज आए भूकंप की गहराई 146.6 किलोमीटर रही।

https://twitter.com/WorldEQLocator/status/1773204219287257182?ref_src=twsrc%5Etfw


हल्का झटका हुआ महसूस, नहीं हुआ नुकसान

पेरू में आज आए भूकंप से प्रभावित क्षेत्र में लोगों का हल्का झटका ज़रूर महसूस हुआ पर इस वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ।

भूकंप के मामलों का बढ़ना है चिंता की बात

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंता की बात है।

यह भी पढ़ें

Solar Eclipse 2024: सूर्य ग्रहण की लेनी है फोटो? फॉलो करें नासा की बताई ये 5 बेहतरीन टिप्स

Home / world / पेरू में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.1 तीव्रता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो