script

जिनपिंग अप्रैल में कर सकते हैं पाकिस्तान दौरा 

Published: Mar 24, 2015 03:15:00 am

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अप्रैल में पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं। 

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अप्रैल में पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं। 

अंग्रजी वेबसाइट द डॉन ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान जिनपिंग पाकिस्तानी संसद को संबोधित कर सकते हैं और दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूती देने के लिए भावी योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। 

सूत्रों के हवाले से वेबसाइट पर दी गई खबर में बताया गया है कि जिनपिंग अप्रैल के पहले सप्ताह में पाकिस्तान आ सकते हैं। 

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता तस्नीन असलम ने इस बारे में कहा, ”हम समय आने पर इसकी जानकरी उपलब्ध कराएंगे।”

इससे पहले सितंबर 2014 में जिनपिंग का पाकिस्तान दौरान सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया था।

ट्रेंडिंग वीडियो