scriptट्रंप की यात्रा से पहले सऊदी ने यमन की मिसाइल मार गिराई, हाउदी विद्रोही पहले भी दाग चुके हैं मिसाइल | Yemen rebel missile shot down near Saudi Arabia capital | Patrika News

ट्रंप की यात्रा से पहले सऊदी ने यमन की मिसाइल मार गिराई, हाउदी विद्रोही पहले भी दाग चुके हैं मिसाइल

locationहाथरसPublished: May 20, 2017 08:19:00 am

Submitted by:

Abhishek Pareek

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से पहले सऊदी अरब ने यमन की एक मिसाइल को मार गिराया है।

यमन की हाउदी सरकार ने कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से पहले सऊदी अरब ने उसकी एक मिसाइल को मार गिराई है। 

यमन में हाउदी विद्रोहियों से सऊदी अरब के नेतृत्व में लड़ रहे गठबंधन ने बयान जारी कर कहा है कि सऊदी अरब की हवाई रक्षा प्रणाली ने राजधानी रियाद के दक्षिण में एक मिसाइल मार गिराई है। 
उन्होंने कहा कि 200 किलोमीटर लंबी दूरी तक मार करने वाली इस मिसाइल को शहर के पश्चिमी हिस्से में नष्ट किया गया है। रिपोर्टों के मुताबिक सऊदी लड़ाकू विमानों ने यमन की राजधानी सना के पास जवाबी हमले भी किए हैं। ईरान समर्थित हाउदी विद्रोही इससे पहले भी सऊदी में मिसाइल दाग चुके हैं। 
ट्रंप राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर सऊदी अरब जा रहे हैं। अपने आठ दिवसीय दौरे में वो इसराइल, फ़लस्तीनी क्षेत्र, ब्रसेल्स, द वेटिकन और सिसली भी जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो