जेलेस्की ने किया दावा, 'खेरसॉन हुआ हमारा', अमरीका बोला 'शानदार जीत'
नई दिल्लीPublished: Nov 12, 2022 10:55:15 am
Russia-Ukraine war: यूक्रेन के खेरसॉन से रूसी सेनाएं पीछे हट गई है और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा कर दिया है, 'खेरसॉन हमारा है।' अमरीका ने भी रूस—यूक्रेन लड़ाई में इसे 'शानदार जीत' बताया है। रूस की सेना का खेरसॉन से पीछे हटना रूस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।


Ukrainian soldiers welcome in Kherson
खेरसॉन शहर युद्ध की शुरुआत के बाद से रूसी हाथों में पड़ने वाली एकमात्र प्रमुख यूक्रेनी क्षेत्रीय राजधानी थी। खेरसॉन प्रांत चार क्षेत्रों में से एक है, जिन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सितंबर के अंत में कब्जा करने का दावा किया था। यह क्षेत्र क्रीमिया प्रायद्वीप का एक रणनीतिक प्रवेश द्वार भी है। क्रीमिया पर रूस ने 2014 में अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने कहा, 'यूक्रेन ने एक और महत्वपूर्ण जीत हासिल की और यह साबित करता है कि रूस कुछ भी करे या कहे, जीत यूक्रेन की होगी।'