विदेश

Elon Musk पर भड़का चीन, जानिए क्यों UN से की स्पेसएक्स सैटेलाइट को लेकर शिकायत

Elon Musk दुनिया के अमीर लोगों में शुमार टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह चीन से विवाद है। दरअसल चीन के स्पेश स्टेशन से मस्क के स्टारलिंक सैटेलाइट दो बार टकराते-टकराते बचे हैं। इसको लेकर चीन ने यूएन में मस्क की शिकायत भी की है।

Dec 28, 2021 / 05:22 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। स्पेस एक्स ( Space x ) और टेस्ला ( Tesla ) कंपनी के मालिक एलन मस्क ( Elon Musk ) पर चीन ( China ) जबरदस्त नाराज है। दरअसल अपने ट्वीट और बयानों की वजह से विवादों में रहने वाले एलन मस्क इस बार फिर विवाद की वजह से सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार उनका कोई ट्वीट इसकी वजह नहीं है बल्कि स्टारलिंक सैटेलाइट (Starlink Satellite) है। मिली जानकारी के मुताबिक एलन मस्क के दो स्टारलिंक सैटेलाइट चीन के स्पेस स्टेशन (Chinese Space Station) से टकराते-टकराते रह गए। यही वजह है कि चीन ने एलन मस्क को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। यही नहीं चीन ने ये भी कहा है कि इसको लेकर वो यूएन में मस्क की शिकायत भी करेगा।
ये है पूरा मामला

चीनी नागरिक इंटरनेट पर एलन मस्क को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। चीन के लोगों का ये गुस्सा उसके स्टालिंक सैटेलाइट के चीनी स्पेस स्टेशन से टकराते-टकराते बचने की वजह से निकल रहा है।
वहीं चीन ने दावा भी किया है कि एलन मस्क के सैटेलाइट के साथ टक्कर रोकने के लिए उसके स्पेस स्टेशन को पीछे हटाने के लिए दवाब भी बनाया गया। इसको लेकर चीन ने इसी महीने संयुक्त राष्ट्र में इसकी शिकायत की है।

यह भी पढ़ेँः एलन मस्क : लोग नहीं जानते, मैं सबसे पहले एक इंजीनियर हूं
यूएन को भेजे दस्तावेज

चीन ने मस्क की शिकायत के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र की अंतरिक्ष एजेंसी को इस संबंध में कुछ दस्तावेज सौंपे हैं। इन दस्तावेजों के मुताबिक, चीन के तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन, जुलाई और अक्टूबर में स्पेस एक्स के स्टारलिंक उपग्रहों के साथ दो बार टकराव से बचे। पहली बार 1 जुलाई को और दूसरी बार 21 अक्टूबर को ये घटना घटी, जब दोनों के बीच टक्कर होते-होते बची।

इस टक्कर से बचने के लिए चीन के स्पेस स्टेशन को दोनों बार बचाव के खास उपाय करने पड़ गए। स्पेस स्टेशन पीछे हटना पड़ा, जिससे उसके स्पेस कार्यक्रम में भी खलल पड़ा। यही वजह है कि चीन काफी नाराज है।
पहले भी निशाने पर आ चुके मस्क

ये पहला मौका नहीं है जब एलन मस्क स्टारलिंक को लेकर आलोचना का शिकार हो रहे हों। इससे पहले भी वे इस प्रोजेक्ट की वजह से कई बार आलोचनाओं का सामना कर चुके हैं। इस प्रोजेक्टर को लेकर एस्ट्रोनॉमर्स ने निशाना बनाया था। एस्ट्रोनॉमर्स का आरोप था कि स्टारलिंक के सैटेलाइट रात में आसामन में काफी चमकते हैं, जिससे उन्हें सितारों की स्टडी करने में काफी मुश्किल होती है।
यह भी पढ़ेँः पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा अमरीकाः एलन मस्क ने भी माना अमरीका के विकास में भारतीयों का योगदान अहम

1700 से ज्यादा सैटेलाइट ऑर्बिट में भेजे गए


दरअसल स्टारलिंक एलन मस्क का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसके जरिए सूटकेस साइज के हजारों सैटेलाइट लॉन्च कर उनकी मदद से दुनिया भर में इंटरनेट सर्विस (Satellite Internet) देने की एलन मस्क की योजना है। बता दें कि अब तक स्टारलिंक के जरिए 1700 से ज्यादा सैटेलाइट ऑर्बिट में भेजे जा चुके हैं।

Home / world / Elon Musk पर भड़का चीन, जानिए क्यों UN से की स्पेसएक्स सैटेलाइट को लेकर शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.