राजनीति

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की फेक न्यूज अवार्ड की घोषणा, जीओपी.कॉम साइट क्रैश

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टि्वट के जरिए अपने विवादास्पद फेक न्यूज अवॉर्ड की घोषणा कर दी है।

नई दिल्लीJan 18, 2018 / 01:22 pm

Dhirendra

donald trump

वाशिंगटन. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतत: पहले फेक न्यूज अवॉर्ड की घोषणा टि्वट के जरिए कर दी है। अवॉर्ड की सूची रिपब्लिकन राष्ट्रीय समिति की साइट पर अपलोड करते ही एरर आ गया जबकि वेबसाइट जीओपी डॉट कॉम ठप हो गई। इसी साइट पर विजेताओं के नामों की घोषणा की गई थी। द न्यूयॉर्क टाइम्स’ को फेक न्यूज अवार्ड का विजेता घोषित किया है। इसके अलावा ट्रंप का यह अनोखा पुरस्कार एबीसी न्यूज, सीएनएन, टाइम और द वाशिंगटन पोस्ट व अन्य को भी दिया है।
90 फीसद समाचार गलत
वेबसाइट पर प्रकाशित लेख में बताया गया है कि वर्ष 2017 पूर्वाग्रह से प्रभावित अनुचित समाचार कवरेज और यहां तक की नकली समाचारों से भरा रहा। अध्ययनों में पाया गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में दिखाए गए 90 प्रतिशत समाचार नकारात्मक थे।
जनवरी में की थी सम्मान देने की घोषणा
जनवरी में ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि कुछ बेहद भ्रष्ट एवं फर्जी समाचारों के बावजूद कई पत्रकार ऐसे हैं जिनका मैं सम्मान करता हूं। ट्रंप ने दो जनवरी को घोषणा की थी कि वह झूठी एवं खराब पत्रकारिता करने वाले मीडिया समूहों को सम्मानित करेंगे। ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान पक्षपातपूर्ण खबरें दिखाने वाले मीडिया घरानों को फेक न्यूज शब्द से निशाना भी बनाया था।
फेक न्यूज अवॉर्ड से सम्मानित 10 विजेता
1. स्तंभकार पॉल क्रूगमैन को ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर बने रहने तक बाजार पटरी पर नहीं लौटैगा के लिए।
2. एबीसी न्यूज के ब्रायन रॉस को अमरीका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के हवाले से यह न्यूज देने के लिए कि ट्रंप से चुनाव के दौरान रूस के लोगों से संपर्क में थे।
3. सीएनएन को ट्रंप, उनके बेटे ट्रंप जूनियर को विकीलीक्स से हैक किए गए दस्तावेजों के बारे में खबर छापने के लिए।
4. टाइम को ट्रंप ने ओवल आफिस में केवल मार्टिन लूथर किंग जूनियर की एक प्रतिमा का उद्घाटन किया के लिए।
5. वाशिंगटन पोस्ट को ट्रंप की पेनसाकोला रैली में नहीं पहुंचे समर्थक के लिए।
6. सीएनएन के गलत वीडियो जारी करने के लिए।
7. सीएनएन को एंथनी स्कारमुस्सी और रूसी निवेशकों के साथ संबंधों की खबर के लिए।
8. न्यूजवीक को पोलैंड की पहली महिला ने ट्रंप से नहीं मिलाया हाथ कि लिए।
9. सीएनएन को एपफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कॉमे के उस बयान के लिए जिसमें कहा गया था कि रूसी मामले में ट्रंप जांच के दायरे में नहीं हैं।
10. द न्यू यॉर्क टाइम्स को ट्रंप प्रशासन द्वारा मौसम संबंधी रिपोर्ट छुपाने की खबर प्रकाशित करने के लिए।
 

Home / Political / अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की फेक न्यूज अवार्ड की घोषणा, जीओपी.कॉम साइट क्रैश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.