scriptSawan Somwar : आज एक मुट्ठी मूंग से कष्टों से मिल जाएगी मुक्ति | Sawan Somwar : worship of lord shiva from shiv muthi | Patrika News

Sawan Somwar : आज एक मुट्ठी मूंग से कष्टों से मिल जाएगी मुक्ति

locationभोपालPublished: Aug 05, 2019 01:47:53 pm

Submitted by:

Devendra Kashyap

Sawan Somwar : सावन माह में भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अभिषेक करें। अभिषेक करने के दौरान भोलेनाथ पर शिव मुट्ठी चढ़ाएं।

Lord Shiva

Sawan Somwar : आज एक मुट्ठी मूंग से कष्टों से मिल जाएगी मुक्ति

सावन महीना ( sawan month ) भगवान शिव ( Lord Shiva ) का सबसे प्रिय महीना है। इस पूरे महीने में भगवान शिव जी की आराधना की जाती है। सावन महीने ( Sawan 2019 ) में कोशिश करना चाहिए कि भोलेनाथ की पूजा विधि विधान से की जाए।
अगर आप सावन माह में भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अभिषेक करें। अभिषेक करने के दौरान भोलेनाथ पर शिव मुट्ठी चढ़ाएं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज सावन माह का तीसरा सोमवार ( sawan somwar ) है। वैसे तो हर सावन सोमवार पर अभिषेक के दौरान शिव मुट्ठी चढ़ाई जाती है। आइये जानते हैं कि सावन महीने में तीसरे सोमवार पर शिव मुट्ठी पर क्या चढ़ाएं…
ये भी पढ़ें- यहां है पृथ्वी का नागलोक, अमरनाथ से भी कठीन है नागद्वारी यात्रा

अगर आप कष्टों से मुक्ति सावन महीने के तीसरे सोमवार को अभिषेक के दौरान भगवान शिव पर खड़े और हरे मूंग अपनी मुट्ठी से नाप कर ले लें और शिवलिंग पर उसे अर्पित कर दें। अगर आप ऐसा करते हैं तो भगवान शिव की कृपा से मुक्ति मिल जाएगी।
कैसे करें पूजा

सावन सोमवार स्नान करने के बाद शिव मंदिर जाएं और शुद्ध आसन पर बैठकर शिवलिंग का जलाभिषेक करें। इसके बाद 108 बेलपत्र पर नाम लिखकर चढ़ाएं। उसके बाद पहले दूध अर्पित करें, फिर इत्र से भगवान को स्नान कराएं और गुलाल लगाएं। इसके बाद गंगाजल से शिव जी अभिषेक करें। शहद भी शिवलिंग पर अर्पित करें। फिर पीली धोती शिवलिंग पर चढ़ाएं और माता पार्वती को चुनरी चढ़ाएं। सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पूरा परिवार जल अर्पित करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो