scriptJohn Cena to perform for first time in India as WWE returns | भारत में सिर चढ़कर बोलेगा John Cena का जादू, 6 साल बाद WWE के लाइव एक्शन की वापसी | Patrika News

भारत में सिर चढ़कर बोलेगा John Cena का जादू, 6 साल बाद WWE के लाइव एक्शन की वापसी

locationजयपुरPublished: Sep 04, 2023 01:08:40 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

WWE Returns To India: डब्ल्यूडब्ल्यूई की दीवानगी दुनियाभर के लोगों में है। भारत में भी बड़ी संख्या में डब्ल्यूडब्ल्यूई के फैंस हैं और हर हफ्ते टीवी पर इसे देखते हैं। पर जो बात लाइव देखने में है, वो टीवी पर देखने में कहां है? और अब भारतीय फैंस को डब्ल्यूडब्ल्यूई का लाइव एक्शन देखने को मिलेगा। 8 सितंबर को 6 साल बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई का लाइव इवेंट भारत में होगा।

wwe_superstar_spectacle_2023_poster.jpg
WWE Superstar Spectacle

विश्व के महानतम प्रोफेशनल रेसलर जॉन सीना (John Cena) का जादू इस सप्ताह भारत (India) में सिर चढ़कर बोलने वाला है। हैदराबाद (Hyderabad) में 8 सितंबर को डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) का लाइव इवेंट होने जा रहा है। 6 साल बाद भारत में होने वाले इस लाइव इवेंट में जॉन सीना पहली बार भारत में लाइव एक्शन में नज़र आएंगे। पिछले दो दशकों से जॉन सीना लगातार प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में सबसे चहेते सुपरस्टार बने हुए हैं और उन्होंने कई बड़े मुकाबले भी जीते हैं। जॉन सीना खुद भी भारत में पहली बार परफॉर्म करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.