रोमन रेंस ने कब जीती थी यूनिवर्सल चैंपियनशिप?
रोमन रेंस के लिए साल 2020 काफी शानदार रहा। एक छोटे से ब्रेक के बाद उन्होंने समरस्लैम में वापसी कर हील टर्न लिया था। इसके एक हफ्ते बाद ही पेबैक इवेंट में उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमै और ब्रे वायट को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए थे। तब से लेकर अभी तक उनकी बादशाहत WWE में यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में बरकरार है। इस टाइटल रन के दौरान अभी तक रोमन रेंस कई दिग्जगजों को हरा चुके हैं। जॉन सीना, ऐज, ब्रॉक लैसनर, रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गजों को उन्होंने चित किया।
रोमन रेंस के लिए साल 2020 काफी शानदार रहा। एक छोटे से ब्रेक के बाद उन्होंने समरस्लैम में वापसी कर हील टर्न लिया था। इसके एक हफ्ते बाद ही पेबैक इवेंट में उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमै और ब्रे वायट को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए थे। तब से लेकर अभी तक उनकी बादशाहत WWE में यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में बरकरार है। इस टाइटल रन के दौरान अभी तक रोमन रेंस कई दिग्जगजों को हरा चुके हैं। जॉन सीना, ऐज, ब्रॉक लैसनर, रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गजों को उन्होंने चित किया।
रोमन रेंस के लिए WWE का खास प्लान
रोमन रेंस का रन जिस तरह अभी चल रहा है उसे देखकर नहीं लग रहा है कि वो चैंपियनशिप हारेंगे। उनकी बुकिंग WWE ने आगे के लिए भी काफी तगड़ी कर रखी है। ऐसा लग रहा है कि इस साल भी वो चैंपियन बने रहेंगे। एक बात और देखने वाली है कि रोमन रेंस से टक्कर लेने वाला कोई मजबूत सुपरस्टार नजर नहीं आ रहा है। मैकइंटायर जरूर इस लिस्ट में शामिल है लेकिन अभी तक इनकी राइवलरी शुरू नहीं हुई है। अब देखना होगा कि रोमन रेंस कितने दिन तक चैंपियन बने रहेंगे।
The One. pic.twitter.com/WKdj0WKHeT
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) April 14, 2022