रोमन रेंस का भावुक बयान
ट्रेंटॉन में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच सिंगल मुकाबला हुआ। इस मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल की और इसके बाद उन्होंने एक प्रोमो कर किया। ये प्रोमो देखकर सभी चौंक गए थे। रोमन रेंस ने कहा कि, मैं यहां पर बहुत बार आ चुका हूं। आप लोगों को समझ आ रहा होगा कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं। मेरे 10 साल के करियर में कई बार यहां आया। अब मैं यहा आ पाऊंगा या नहीं मुझे बिल्कुल भी नहीं पता है। मैं अपने फैंस को सपोर्ट के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।
#SmackDown descends into bedlam as @DMcIntyreWWE & #RKBro step to #TheBloodline two days before their Six-Man Tag Team Match at #WMBacklash. @RandyOrton @SuperKingofBros @WWEUsos @WWERomanReigns pic.twitter.com/OTKK7D460o
— WWE (@WWE) May 8, 2022