scriptIPL 2024: विराट और सिराज ने पंजाब किंग्स को दिया सबसे बड़ा जख्म, RCB ने लगाया जीत का चौका तो PBKS प्लेऑफ से बाहर | ipl 2024 pbks vs rcb royal challengers bengaluru beat punjab kings to registered consecutive 4th win virat kohli mohammed siraj | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024: विराट और सिराज ने पंजाब किंग्स को दिया सबसे बड़ा जख्म, RCB ने लगाया जीत का चौका तो PBKS प्लेऑफ से बाहर

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 58वें मुकाबले में विराट कोहली की तूफानी पारी और फिर मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रन से रौंद डाला।

नई दिल्लीMay 10, 2024 / 01:09 am

Vivek Kumar Singh

RCB Beat PBKS in IPL 2024
IPL 2024, RCB Beats Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 58वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सीजन की लगातार चौथी जीत दर्ज की। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली के 92 और रजत पाटीदार के 55 रन की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 241 रन बनाए। 242 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 17वें ओवर में ही 181 रन पर ढेर हो गई। सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए।
इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की ओर से विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने पारी की शुरुआत की लेकिन तीसरे ओवर में बेंगलुरु को झटका लगा। डुप्लेसी फिर फ्लॉप रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। विराट कोहली को रजत पाटीदार का साथ मिला और दोनों ने टीम को 100 के पार पहुंचाया। इस दौरान दोनों ने अपना अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
पाटीदार 23 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए तो कैमरन ग्रीन ने कोहली का साथ दिया और बेंगलुरु को 200 के पार पहुंचाया। इस दौरान विराट कोहली अपने शतक से चूक गए और 47 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 92 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार हुए। इसके बाद कैमरन ग्रीन आखिरी गेंद पर आउट हुए और 27 गेंदों में 46 रन की पारी खेल बेंगलुरु को 240 के पार पहुंचा दिया। दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर कुछ खास नहीं कर पाए और जल्दी जल्दी पवेलियन लौट गए।

राइली रूसो के अलावा नहीं चला कोई किंग्स

242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और स्वप्निल सिंह ने पहले ही ओवर में प्रभसिमरन सिंह को आउट कर दिया। जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और छठे ओवर में बेयरस्टो के आउट होने से पहले 71 रन कूट दिए। 9वें ओवर में राइली रुसो भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद पंजाब किंग्स के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 181 पर ढेर हो गई। रूसो ने 61 रन की पारी खेली। बेंगलुरु की ओर से मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट हासिल किए तो स्वप्निल सिंह, यश दयाल और कर्ण शर्मा को 2-2 विकेट हासिल हुए।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IPL 2024: विराट और सिराज ने पंजाब किंग्स को दिया सबसे बड़ा जख्म, RCB ने लगाया जीत का चौका तो PBKS प्लेऑफ से बाहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो