scriptअचानक गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, लगाई इन अफसरों की क्लास | CM Yogi reached gorakhpur suddenly, call this ofiicers | Patrika News
गोरखपुर

अचानक गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, लगाई इन अफसरों की क्लास

बैठक में इन विभागों और योजनाओं की जानकारी लेकर दिया यह निर्देश

गोरखपुरJun 10, 2019 / 02:34 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली कटौती पर अधिकारियों को चेताया। उन्होंने फाॅल्ट दुरुस्त करने और निर्धारित घंटों में बिजली सप्लाई हर हाल देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने मानसून आने के पहले सड़कों के निर्माण कार्य पूरा करने, बाढ़ संबंधी तैयारियां दुरूस्त करने का भी निर्देश दिया।
लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार गोरखपुर में अधिकारियों की बैठक कर रहे थे। बैठक में उन्होंने विकास संबंधी एक-एक बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने बरसात के दौरान शहर में होने वाले जलजमाव से निजात के लिए उठाए जा रहे कदम की भी जानकारियां ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून नजदीक है सभी नालों, नालियों की सफाई कराई जाए ताकि जल भराव की समस्या न रहे।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस शहर में जहरीली आबोहवा में सांस ले रहे लोग, हवा का प्रदूषण अलार्मिंग प्वाइंट तक पहुंचा

सड़क निर्माण काम में लाएं तेजी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा के दौरान लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानसून के पहले सड़कों के निर्माण/मरम्मतीकरण के काम को पूरा कर लिया जाए। उन्होंने गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर काम रोके जाने की वजह जानी और जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने जंगल कौड़िया और मोहद्दीपुर सड़क के लोकार्पण की तारीख भी पीडब्ल्यूडी अफसरों से पूछी।
यह भी पढ़ें

कोचिंग के बाहर छात्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी, बाइक तोड़ डाली

ट्रांसफारमर तत्काल बदलें, फाॅल्ट होने पर तुरंत ठीक कराएं

बिजली कटौती पर सीएम ने बिजली अधिकारियों को दो टूक में कहा कि जहां भी ट्रांसफारमर जल रहे हैं वहां तत्काल उसे बदलवाया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली सप्लाई में फाॅल्ट जहां भी बाधा बने तत्काल उसे ठीक कराएं। कहा कि किसान इन दिनों धान की नर्सरी डाल रहे होंगे। खरीफ फसलों की बुआई के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीडीए, गीडा व टूरिज्म की परियोजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। सीएम ने गेंहू खरीद पर भी चर्चा की। इसके अलावा 15 जून से गोरखनाथ मंदिर में होने वाले योग कार्यक्रम की जानकारी ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो