scriptपार्क घूमने गए छात्रों पर हमला, अस्पताल में भर्ती | students attacked on Park visited | Patrika News
जबलपुर

पार्क घूमने गए छात्रों पर हमला, अस्पताल में भर्ती

डुमना में आधी रात मेडिकल छात्र पिटे, दो की हालत गंभीर, चौकीदार से हुआ था विवाद

जबलपुरOct 25, 2015 / 11:14 am

जबलपुर ऑनलाइन

Crime News

Crime News

(फोटो प्रतीकात्मक)
जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्रों पर डुमना नेचर रिजर्व के पास शुक्रवार रात विवाद के बाद कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में तीन छात्र घायल हुए हैं। इनमें से दो की हालत गम्भीर है। उन्हें देर रात मेडिकल अस्पताल लाया गया, जहां ऑपरेशन किए गए। घटना के बाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई।
छात्र रजनीश सिंह, जयंत लोहवंशी, राहुल कौरव, राजेश यादव व दो अन्य छात्र डुमना पार्क गए थे। छात्रों का कहना था कि रात 12 बजे के लगभग उनका विवाद चौकीदार से हुआ था। विवाद के बाद रज्जन यादव और उसके पुत्र सहित अन्य लोग रॉड व धारदार हथियार लेकर आ गए और हमला कर दिया।
हमले में जयंत, राहुल और राजेश यादव गम्भीर घायल हुए हैं। जयंत और राहुल की सर्जरी की गई। डॉक्टर का कहना है कि जयंत को वेंटिलेटर पर रखा गया है। बताया गया कि घटना रात 12 बजे की है। हमले के बाद घायल छात्र डेढ़ से दो घंटे तक मौके पर पड़े रहे। खमरिया थाना प्रभारी राकेश तिवारी के अनुसार केस दर्ज कर लिया है। जांच कर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।

Hindi News/ Jabalpur / पार्क घूमने गए छात्रों पर हमला, अस्पताल में भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो