scriptसूर्यदेव के जयकारों से गूंजी नगरी… जगह जगह हुआ स्वागत पूजन  | god bhaskar ganuja city of hymns | Patrika News
कटनी

सूर्यदेव के जयकारों से गूंजी नगरी… जगह जगह हुआ स्वागत पूजन 

गहोई दिवस पर गहोई समाज ने नगर में निकाला शोभायात्रा 

कटनीJan 16, 2017 / 08:23 am

sudhir@123 shrivas

sobhayatra

sobhayatra

कटनी। गहोई दिवस पर गहोई समाज ने भगवान भास्कर की शोभायात्रा निकाली गई और महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। मसुरहा वार्ड सूर्य मंदिर में भगवान का समाज के लोगों ने पूजन किया और उसके बाद झांकियों के साथ भजनों में झूमते व जयकारे लगाते लोगोंं ने नगर का भ्रमण किया। शोभायात्रा जगन्नाथ मंदिर से प्रारंभ हुई, जो आजाद चौक, शेर चौक, झंडाबाजार, जवाहर चौक, कपड़ा बाजार, गर्ग चौराहा, घंटाघर होते हुए गहोई धर्मशाला में समाप्त हुई। 
जहां पर भगवान की 108 दीपों से आरती उतारी गई और प्रसाद का वितरण किया गया। शोभायात्रा में भगवान गणेश, शिव, स्वामी विवेकानंद के साथ राधा कृष्ण के वेश में रास का प्रदर्शन करते कलाकार आकर्षण का केन्द्र रहे। पूजन के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शोभायात्रा के दौरान घरों के बाहर रंगोली सजाने की स्पर्धा भी आयोजित की गई थी। जिसमें निर्णायकों के अनुसार दस सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान गहोई वैश्य परिषद, ट्रस्ट कमेटी, नवयुवक मंडल, महिला मंडल, वरिष्ठ मंडल के पदाधिकारी व समाज के लोग मौजूद थे।

Hindi News/ Katni / सूर्यदेव के जयकारों से गूंजी नगरी… जगह जगह हुआ स्वागत पूजन 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो