scriptलखनऊ के 14 क्षेत्रों में नहीं होंगी बिजली आपूर्ति, हजारों की आबादी होगी प्रभावित | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ के 14 क्षेत्रों में नहीं होंगी बिजली आपूर्ति, हजारों की आबादी होगी प्रभावित

Lucknow power cut: लखनऊ के 14 क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।  आरडीएसएस योजना के तहत कई इलाकों में मरम्मत का कार्य चल रहा है।  आइये जानते हैं इसकी वजह……. 

लखनऊMay 03, 2024 / 10:06 am

Ritesh Singh

power cut
लखनऊ में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाये जाने को लेकर आरडी एसएस योजना के तहत कराये जा रहे सुधार कार्य की वजह  से शुक्रवार को सीतापुर रोड के दाउदनगर, लविवि के बादशाहबाग, कैंट उपेन्द्र सदर, अर्जुनगंज वृंदावन, अहिबरनपुर के शिवनगर, डालीगंज के चन्द्रलोक, विकासनगर समेत कई इलाकों की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान ट्रांसफार्मर और  फीडरों की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें

UP Weather: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय जल्द बदलेगा मौसम, गर्मी से मिलेगी राहत

सीतापुर रोड डिवीजन के दाउदनगर उपकेन्द्र से पोषित सृष्टि साई ट्रांसफार्मर, पोल की  मरम्मत का कार्य कराये जाने के कारण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी तरह लविवि उपकेन्द्र से पोषित बादशाह नगर फीडर से पोषित छोटा चांद गंज, बाबू गंज, माया नगर आदि इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 
यह भी पढ़ें

महिला का Instagram और FB Account हुआ हैक, अपलोड किए पोर्न वीडियो

डाली गंज के अहिबरनपुर उपकेन्द्र से पोषित पुरनिया चन्द्रलोक और उसके  आसपास के इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विकासनगर उपकेन्द्र से पोषित खुर्रम नगर, गांधी नगर, पंतनगर एवं आदर्श कॉलोनी, कल्याणपुर के आसपास के इलाकों में सुबह 10 पुरनिया बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

फैजुल्लागंज के वेदापुरम में पौने दो घंटे बाधित रही थी बिजली : मुख्य अभियंता

 सीतापुर रोड डिवीजन के प्रियदर्शिनी के 11 केवी इन्द्रपुरी फीडर से पोषित खदरी नाला के पास एरियल बंच कण्डक्टर (एबीसी) तार में आग लग जाने के कारण वेद पुरम मोहल्ले में गत मंगलवार को सिर्फ एक घंटा 40 मिनट बिजली आपूर्ति बाधित रही थी। यह जानकारी मुख्य अभियंता ट्रांसगोमती सुनील कपूर ने दी। 
यह भी पढ़ें

सीवर दुर्घटना : AE- JE नपे, बड़े अफसरों इंजीनियरों पर नहीं हुई कार्रवाई

उन्होंने बताया कि उपखण्ड अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक मरम्मत कार्य कराये जाने के कारण विभिन्न समय में दस मिनट से लेकर आधे घंटे तक का शटडाउन लिया गया था। उन्होंने बताया कि इस इलाके में 48 घंटे से अधिक बिजली गायब रहने की उपभोक्ताओं द्वारा बतायी गयी जानकारी पूरी तरह से गलत है।

Home / Lucknow / लखनऊ के 14 क्षेत्रों में नहीं होंगी बिजली आपूर्ति, हजारों की आबादी होगी प्रभावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो