scriptफेक वीडियो को लेकर विरोधियों पर बरसे PM मोदी, कहा- एक महीने में हो सकती है अनहोनी, रचा गया षड्यंत्र | PM Modi lashed out at opposition over fake video in Satara Maharashtra | Patrika News
मुंबई

फेक वीडियो को लेकर विरोधियों पर बरसे PM मोदी, कहा- एक महीने में हो सकती है अनहोनी, रचा गया षड्यंत्र

PM Modi on Amit Shah Fake Video : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो को लेकर पीएम मोदी ने कहा, समाज को फेक वीडियो से बचाना हमारी जिम्मेदारी है, ऐसे लोगों के खिलाफ चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए।

मुंबईApr 29, 2024 / 08:25 pm

Dinesh Dubey

PM Modi Fake Video
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है। सोमवार और मंगलवार को पीएम मोदी की पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में छह बड़ी रैलियां होगी। आज पीएम मोदी सतारा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर और कांग्रेस पर खूब निशाना साधा।

यह भी पढ़ें

5 साल में 5 प्रधानमंत्री… INDI गठबंधन ने सत्ता हथियाने का बनाया नया फॉर्मूला, सोलापुर में गरजे PM मोदी

सतारा से बीजेपी उम्मीदवार उदयनराजे भोसले के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा कि विरोधी उनकी सरकार का मुकाबला नहीं कर पा रहे है और इसलिए बीजेपी नेताओं के फर्जी वीडियो के जरिये समाज में आग लगाकर फायदा लेने की कोशिश कर रहे है। प्रधानमंत्री ने आशंका जताई कि एक महीने में देश में कोई अनहोनी हो सकती है।

फेक वीडियो से आग लगाने की कोशिश- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “…जो लोग बीजेपी, एनडीए से मुद्दों, कार्यों के आधार पर आमने-सामने लड़ाई नहीं लड़ पा रहे हैं वे अब सोशल मीडिया पर फेक वीडियो फैला रहे हैं। कभी मेरा, कभी अमित शाह तो कभी जेपी नड्डा व मुख्यमंत्रियों के अलावा बीजेपी नेताओं की आवाज में फेक वीडियो फैला कर आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं… इन फेक वीडियो से हमारे समाज को बचाना हमारा धर्म है। मैं चुनाव आयोग से इन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं…”

एक महीने में बड़ी हरकत करने का इरादा- PM मोदी

फेक वीडियो को लेकर विरोधियों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से हमारी पार्टी के अलग अलग नेताओं की आवाज में फर्जी वीदेओ बनाये जा रहे है। कभी मेरी आवाज, कभी हमारे अमित भाई की आवाज, कभी हमारे नड्डा जी की आवाज, कभी हमारे मुख्यमंत्रियों की आवाज में ऐसे वीडियो बनाये जा रहे है। जो कभी हमने सोचा भी न हो, ऐसे वाक्य हमारे मुंह से बुलवाए जा रहे। यह समाज में आग लगाने की कोशिश के तहत किया जा रहा है।“
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “फेक वीडियो से समाज के अंदर तनाव पैदा करने का षड्यंत्र चल रहा है। देश में अगर शांतिपूर्ण चुनाव चलते रहे, तो इनके इरादे कभी भी सफल नहीं हो सकते और इसलिए आने वाले एक महीने के अंदर देश में कोई बड़ी हरकतें करने का इनका इरादा है। मैं यह आरोप बड़ी गंभीरता से उन पर लगा रहा हूं। सामाजिक तनाव पैदा करके अनहोनी घटनाएं घटे इसके लिए खेल खेले जा रहे हैं।“

रातो-रात मुस्लिमों को दिया आरक्षण’

कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जो लोग आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर हमारे देश के लोगों को गुमराह करने में लगे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं। इतने आरक्षण के गीत गा रहे हो तो जम्मू कश्मीर में रहने वाले आदिवासी, दलित क्या वो आरक्षण के हकदार नहीं थे? जम्मू कश्मीर में मेरे दलित और आदिवासी भाई-बहनों को आरक्षण से दूर क्यों रखा गया, संविधान वहां लागू क्यों नहीं किया गया?”
ओबीसी आरक्षण में सेंध लगाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं देता है, लेकिन उन्होंने (कांग्रेस) रातो-रात कर्नाटक के सभी मुस्लिमों को ओबीसी घोषित कर दिया और रातो रात ओबीसी के आरक्षण को वहां के मुस्लिमों को दे दिया। अब कांग्रेस, संविधान बदलकर यही फॉर्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है।“

धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं देने दूंगा- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस और महाविकास आघाडी (MVA) वालों कान खोलकर सुन लीजिए, जब तक मोदी जिंदा है और जब तक जनता-जनार्दन का मुझ पर आशीर्वाद है, तब तक धर्म के नाम पर आरक्षण लाने की कोशिश, संविधान बदलने की कोशिश आप नहीं कर पाओगे।“

Home / Mumbai / फेक वीडियो को लेकर विरोधियों पर बरसे PM मोदी, कहा- एक महीने में हो सकती है अनहोनी, रचा गया षड्यंत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो