
Maharashtra Lok Sabha Election : महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महज दो दिनों में पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में छह बड़ी रैलियां करने वाले है। पीएम मोदी ने सोमवार को सोलापुर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रैली की और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (INDIA Alliance) पर जमकर हमला बोला।
सोलापुर जिले की माढा तहसील के मालशिरस में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्षी इंडी गठबंधन ने अपने नेताओं को एक-एक साल के लिए प्रधानमंत्री का पद देने की योजना बनाई है।
विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “अपने दागदार इतिहास के बावजूद, कांग्रेस अभी भी देश पर शासन करने का सपना देख रही है। ये लोग सत्ता हथियाने के लिए तो बंटवारे करते ही रहे हैं। अब ये लोग नया फॉर्मूला लाए हैं। ये फॉर्मूला लाए हैं- पांच साल में पांच पीएम... यानी पहले साल एक पीएम, दूसरे साल दूसरा पीएम, तीसरे साल तीसरा पीएम, चौथे साल चौथा पीएम, पांचवें साल पांचवां पीएम। उनके पास यही एक रास्ता बचा है सत्ता हथियाने का, क्योंकि उन्हें देश नहीं चलाना है, उन्हें आपके भविष्य की चिंता नहीं है, उन्हें तो मलाई खानी है।“
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इंडी गठबंधन में नेता के नाम पर महायुद्ध चल रहा है। क्या आप इतना बड़ा देश किसी ऐसे व्यक्ति को सौंप सकते हैं जिसका नाम तय न हो, जिसका चेहरा न मालूम हो? क्या इतना बड़ा देश आप उन्हें दे सकते हैं?....ये नकली शिवसेना वाले कह रहे हैं कि उनकी पार्टी में प्रधानमंत्री पद के लिए कई लोग हैं और उनके एक बड़बोले नेता ने कहा कि हम एक साल में 4 पीएम बनाए तो उसमें भी क्या जाता है?''
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “आज कांग्रेस और इंडी गठबंधन ओबीसी प्रतिनिधित्व के नाम पर झूठ फैला रहे हैं। इनकी सच्चाई देश के सामने आ गई है और इससे ये बौखलाए हुए हैं। इस पूरे चुनाव में, ये इंडी अघाड़ी के जितने लोग हैं, उनका सिर्फ एक ही एजेंडा है - मोदी को नई-नई गाली देना। उनके पास विजन नहीं है। हमारे पास विजन है और हम इस विजन के लिए ये जीवन खपा देंगे।“
आरक्षण को नहीं हटाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा, “मैं पहले ही कह चुका हूं, आज अगर बाबासाहेब आंबेडकर चाहें, तो वो भी संविधान नहीं बदल सकते। मोदी भी नहीं बदल सकता। आप पांच साल का रिकॉर्ड देख लीजिए। 2019 से 2024... मोदी के पास उतने वोट्स हैं जितने चाहिए, पर ये रास्ता हमें मंजूर नहीं। आरक्षण को जितनी ताकत मैं दे सकता हूं, मैं देने के लिए कमिटेड हूं।“
सोलापुर से बीजेपी उम्मीदवार राम सातपुते (Ram Satpute) को वोट देने की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मुझे इसलिए ताकत चाहिए, कि मैं आपके खिलाफ जो षडयंत्र है, वो कहीं होने ना दूं। (कांग्रेस ने) ये कर्नाटक में किया है। मैं आपसे आशिर्वाद मांगने आया हूं, कि आप मोदी को मजबूत करो। कांग्रेस के 60 वर्षों के राज में एससी/एसटी/ओबीसी परिवारों का हाल ही सबसे खराब रहा। वो मुसीबत में रहें, तकलीफ में रहें। मोदी ने उन्हें अपनी प्राथमिकता बनाई। 10 वर्षों में हमने गरीब कल्याण की जितनी भी योजनाएं बनाई, वो सबके लिए हैं।“
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार घर-घर, गांव-गांव पहुंची है। कांग्रेस ने 100 से ज्यादा जिलों को पिछड़ा घोषित कर उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया था। हमने उन्हें आकांक्षी जिले बनाया। इन जिलों में नई योजनाएं शुरू की गईं। बहुत कम समय में 25 करोड़ गरीब गरीबी से बाहर निकले हैं। और ज्यादातर लोग इन्हीं जिलों से हैं।“
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहा जाता था। मैंने उन्हें पहला गांव कहा। गांवों के लिए हमने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम शुरू किया। अगर मोदी की नजर कांग्रेस की तरह सिर्फ वोटबैंक पर होती, तो हम 24,000 करोड़ की पीएम जनमन योजना बनाकर सबसे पिछड़ी जनजाति के लिए योजना न बनाता, उनके लिए काम न करता। मैं अपने देश के आखिरी व्यक्ति को मजबूत बनाना चाहता हूं।“
Updated on:
29 Apr 2024 04:56 pm
Published on:
29 Apr 2024 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
