scriptहरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार, देखें नायब सरकार में किन 8 चेहरों को मिली जगह | Cabinet expansion in Haryana see which 8 faces got place in Nayab singh saini government | Patrika News
राष्ट्रीय

हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार, देखें नायब सरकार में किन 8 चेहरों को मिली जगह

हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार ने मंगलवार को आठ विधायकों को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभारी) के रूप में शामिल करके अपना पहला कैबिनेट विस्तार किया।

नई दिल्लीMar 19, 2024 / 06:56 pm

Anish Shekhar

haryana_cabinet.jpg

Haryana cabinet expansion: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने चंडीगढ़ स्थित राजभवन में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे. कुरूक्षेत्र से लोकसभा सांसद सैनी ने पिछले सप्ताह मनोहर लाल खट्टर की जगह हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ, पांच अन्य मंत्रियों – भाजपा नेता कंवर पाल, मूलचंद शर्मा, जय प्रकाश दलाल, बनवारी लाल और एक स्वतंत्र विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने भी नई मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली।

नवनियुक्त मंत्रियों की सूची:
1. हिसार विधायक डॉ. कमल गुप्ता
2. बड़खल विधायक सीमा त्रिखा
3. पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा
4. अम्बाला सिटी विधायक असीम गोयल

5. नांगल चौधरी विधायक अभे सिंह यादव
6. थानेसर विधायक सुभाष सुधा
7. बवानी खेड़ा विधायक बिशम्बर सिंह बाल्मीकि
8. सोहना विधायक संजय सिंह

शपथ ग्रहण समारोह के बाद सैनी ने पिछली खटटर सरकार की सराहना करते हुए कहा, ”हमारी नवगठित कैबिनेट पूर्व सीएम मनोहर लाल खटटर को धन्यवाद देना चाहती है। उन्होंने हरियाणा को नई दिशा दी है और सुशासन का बेहतरीन उदाहरण दिया है। उन्होंने बिना किसी भेदभाव के राज्य में विकास कार्य किये।”
चुनाव आयोग के मुताबिक, हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। इस बीच, उसी दिन करनाल विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव होगा. यह सीट मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.

Home / National News / हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार, देखें नायब सरकार में किन 8 चेहरों को मिली जगह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो