scriptऐसे पहचानें आपकी लैदर जैकेट और बेल्ट असली है या नकली | How to identify original or fake leather jacket | Patrika News
फैशन

ऐसे पहचानें आपकी लैदर जैकेट और बेल्ट असली है या नकली

असली चमड़े की जैकेट कैसे खरीदें और ठगे न जाएं, इसके लिए चमड़े की पहचान के कई तरीके हैं

Jan 11, 2017 / 10:57 am

सुनील शर्मा

leather jacket

leather jacket

सर्दियों के इस मौसम में बाजार में चमड़े के ढेरों किस्म के जैकेट मिल जाएंगे, असली चमड़े की पहचान न कर पाने के कारण ठगे जाने की संभावना भी रहती है। ऐसे में आप असली चमड़े की जैकेट कैसे खरीदें और ठगे न जाएं, इसके लिए चमड़े की पहचान के कई तरीके हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, बनावट और गंध से असली और नकली चमड़े के बीच फर्क किया जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान से टिप्स जिनसे आप असली व नकली चमड़े की पहचान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः अगर कोई पीछे से टोके या छींकें तो करें ये टोटके, बन जाएंगे सारे काम

ये भी पढ़ेः एक कटोरी पानी से बदल जाएगी किस्मत, इस बात का ध्यान रखें

(1) चमड़े को पहचानने का आसान तरीका है उसे दबाकर या खींचकर देखना। अगर चमड़ा असली है तो इसमें सिकुडऩ और खिंचाव नजर आएगा और अगर नकली है तो इस पर कोई फर्क नहीं दिखेगा।
(2) असली चमड़ा जल्दी खराब नहीं होता और यह 10 साल से अधिक समय तक भी टिका रह सकता है।
(3) खरीदने से पहले चमड़े के जैकेट को अच्छी तरह छूकर और महसूस कर जांच लें। जैकेट की सामग्री में हल्की-फुल्की खराबी असली चमड़े की पहचान है। असली चमड़े से प्लास्टिक या केमिकल की गंध नहीं आती है, जबकि नकली लेदर जैकेट से ऐसे गंध आते हैं।

ये भी पढ़ेः संतरे के छिलके दूर करते हैं मुंहासे, ऐसे पाएं सुंदर त्वचा

ये भी पढ़ेः लड़कियों से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप

(4) असली चमड़े के जैकेट को खींचने पर उसमें बहुत बारीक छेद नजर आते हैं, जो रोमछिद्रों के छेद होते हैं। जबकि कृत्रिम चमड़े के जैकेट को खींचने पर यह आपको नजर नहीं आएगा।
(5) असली चमड़े का जैकेट छूने पर मुलायम व कोमल स्पर्श देगा, जबकि नकली चमड़ा कठोर महसूस होता है।

ये भी पढ़ेः शादी में अगर दुल्हन करें ये गलती तो दूल्हे को भुगतनी पड़ती है सजा

ये भी पढ़ेः 7 बातें जो इंडियन लड़कियां को रोज नहीं सुननी चाहिए…

ये भी पढ़ेः बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं तो इनसे बहलेगा मन…


(6) असली चमड़ा आसानी से पानी को अवशोषित कर सकता है, जबकि नकली चमड़ा पानी अवशोषित नहीं कर पाता है और इसकी सतह पर पानी की बूंदें नजर आती हैं।
(7) असली चमड़े के जैकेट को मोडऩे या खींचने पर लचीलापन और रंग में थोड़ा बदलाव नजर आएगा। वहीं नकली चमड़ा कठोर व सख्त बना रहेगा।

Home / Fashion / ऐसे पहचानें आपकी लैदर जैकेट और बेल्ट असली है या नकली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो